Neeraj Chopra Family Details : वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियशिप में गोल्ड जीतकर नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया. उन्होंने फाइनल में 88.17 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता. भारतीय बेटे की इस जीत के बाद से चारों ओर बस उन्हीं की चर्चा है. मगर, भले ही नीरज ने दुनियाभर में नाम कमा लिया है, लेकिन आज भी वह जमीन से जुड़े और एक देसी छोरे हैं और अपने 19 लोगों के परिवार के साथ ही गांव खंडरा में रहते हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको Neeraj Chopra की पर्सनल लाइफ की कुछ खास बातें बताते हैं...
क्या करते हैं Neeraj Chopra के माता-पिता?
A small dream of mine came true today as I was able to take my parents on their first flight.
आज जिंदगी का एक सपना पूरा हुआ जब अपने मां - पापा को पहली बार फ्लाइट पर बैठा पाया। सभी की दुआ और आशिर्वाद के लिए हमेशा आभारी रहूंगा 🙏🏽 pic.twitter.com/Kmn5iRhvUf
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) September 11, 2021
दुनियाभर में भारत का नाम रौशन करने वाले Neeraj Chopra हरियाणा के पानीपत जिले के गांव खंड़वा में रहते हैं. उनका जन्म इसी गांव में 24 दिसंबर 1997 को हुआ था. उनके पिता का नाम सतीश कुमार है, जो एक साधारण किसान हैं और उनकी मां सरोज देवी एक हाउसवाइफ हैं.
19 लोगों की जॉइंट फैमिली में रहते हैं गोल्डन बॉय
नीरज चोपड़ा की फैमिली में कौन-कौन है? ये सवाल उनके फैंस के मन में जरूर आता होगा, लेकिन इसका जवाब जानकर वाकई आपको हैरानी होने वाली है. असल में, नीरज 19 लोगों से बनी एक ज्वॉइंट फैमिली में रहते हैं. जिसमें उनके माता-पिता और दो बहनों (संगीता और सरिता) के अलावा 3 चाचा सुरिंदर, भीम, सुल्तान और उनकी फैमिली भी शामिल है. इतना ही नहीं आज भी इन सभी सदस्यों का खाना एक ही चूल्हे पर बनता है. नीरज चोपड़ा का फेवरेट खाना चूरमा है, उन्होंने इसका खुलासा खुद एक इंटरव्यू में किया था.
ये भी पढ़ें : World Athletics Championships : गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने जीता सबका दिल, जानें क्या-क्या कहा...
नीरज चोपड़ा की गर्लफ्रेंड?
ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद से ही नीरज चोपड़ा भारत के नेशनल क्रश बन चुके हैं. लड़कियों के बीच उनकी फैन फॉलोइंग काफी अधिक है. लेकिन, आपको जानकर शायद हैरानी होगी, मगर अब तक मिली जानकारी के अनुसार, सच तो यही है की Neeraj Chopra अब तक सिंगल हैं. जी हां, उनकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है.
.@Neeraj_chopra1 brings home a historic gold for India in the javelin throw 👏#WorldAthleticsChamps pic.twitter.com/YfRbwBBh7Z
— World Athletics (@WorldAthletics) August 27, 2023
Source : Sports Desk