विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप: भारत के प्रणॉय ने पूर्व ओलंपिक चैंपियन चीन के लिन डेन को हराया

प्रणॉय ने इस मुकाबले को एक घंटे दो मिनट में जीता. इस जीत के साथ प्रणॉय ने डेन के खिलाफ अपना करियर 3-2 का कर लिया है.

प्रणॉय ने इस मुकाबले को एक घंटे दो मिनट में जीता. इस जीत के साथ प्रणॉय ने डेन के खिलाफ अपना करियर 3-2 का कर लिया है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप: भारत के प्रणॉय ने पूर्व ओलंपिक चैंपियन चीन के लिन डेन को हराया

image courtesy: tanmoydharTPYC/ twitter

भारत के एचएस प्रणॉय ने बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप-2019 के अपने दूसरे मैच में मंगलवार को दो बार के ओलम्पिक चैम्पियन और पांच बार के विश्व चैंपियन चीन के लिन डेन को हराकर प्रतियोगिता के तीसरे दौर में जगह बना ली है. विश्व रैंकिंग में 30वें नंबर के खिलाड़ी प्रणॉय ने वर्ल्ड नंबर-17 डेन को 21-11, 13-21, 21-7 से पराजित किया.

Advertisment

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर 'Despacito' बनी इस बिल्ली ने मचाया धमाल, 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं वीडियो

प्रणॉय ने इस मुकाबले को एक घंटे दो मिनट में जीता. इस जीत के साथ प्रणॉय ने डेन के खिलाफ अपना करियर 3-2 का कर लिया है. भारतीय खिलाड़ी ने मैच में धमाकेदार शुरूआत करते हुए पहले गेम से ही अपनी पकड़ मजबूत रखी.

ये भी पढ़ें- लड़कियों का रेप करता था शौहर और वीडियो बनाती थी बेगम, सीरियल रेप का मामला जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

प्रणॉय ने पहले तो 8-3 और फिर 12-5 की बढ़त बना ली. उन्होंने फिर 16-9 की बढ़त बनाने के बाद 21-11 से पहला गेम अपने नाम कर लिया. डेन ने हालांकि दूसरे गेम में अच्छी वापसी की. एक समय स्कोर 5-5 से बराबरी रहने के बाद डेन ने पहले तो 10-7 की और फिर 14-9 की बढ़त कायम कर ली.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में क्यों Hit हो रही हैं JNU की शेहला राशिद, भारतीय सेना के खिलाफ किए थे झूठे Tweets

चीनी खिलाड़ी ने इसके बाद 17-11 की बढ़त बनाने के बाद 21-13 से दूसरा गेम जीतकर मैच को रोमांचक बना दिया. तीसरे गेम में प्रणॉय ने पहले तो 4-1 की बढ़त बनाई और फिर उन्होंने एक समय इसे 10-5 तक पहुंचा दिया. भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद लगातार अंक लेते हुए 19-7 की शानदार बढ़त बना ली और फिर 21-7 से गेम और मैच अपने नाम कर लिया.

Source : आईएएनएस

Sports News HS Prannoy World Badminton Championship badminton World Badminton Chmapionship 2019 Hs Prannoy Kumar
Advertisment