विश्व चैंपियन भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने बुधवार को कहा कि वह मां देवी दुर्गा का आशीर्वाद लेकर अपने करियर में और बड़ी उपलब्धियां हासिल करना चाहती हैं. सिंधु को यहां दुर्गा पूजा पंडाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था. वह अपने परिवार और राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद के साथ कार्यक्रम में पहुंची थी.
ये भी पढ़ें- महिला हॉकी: ग्रेट ब्रिटेन ने भारत को 3-1 से हराया, नेहा ने दागा टीम का इकलौता गोल
सिंधु ने कार्यक्रम से इतर कहा, "मैं मां दुर्गा का आशीर्वाद लेना चाहती हूं और अभी बहुत कुछ हासिल करना चाहती हूं. मुझे दुर्गा पूजा बहुत पसंद है." वहीं, गोपीचंद ने कहा, "यह एक शानदार आयोजन है. मैंने अब तक इससे बड़ी और जीवंत मूर्ति कभी नहीं देखा है. यह एक शानदार एहसास है."
ये भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी के साथ इस खास क्लब में शामिल हुए सरफराज अहमद, ये कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने
सिंधु को हाल में चीन ओपन और कोरिया ओपन के शुरुआती दौर में ही हार का सामना करना पड़ा था. वह ताजा रैंकिंग में छठे नंबर पर खिसक गई है. सिंधु अब 22 अक्टूबर से शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन में खेलेंगी.
Source : आईएएनएस