World Wrestling Championship: सुशील कुमार टूर्नामेंट से बाहर, सुमित मलिक का भी सफर खत्म

सुशील को पुरुषों के 74 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा में अजरबाइजान के खादजिमुराद गधजियेव के खिलाफ 9-11 से हार झेलनी पड़ी.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
World Wrestling Championship: सुशील कुमार टूर्नामेंट से बाहर, सुमित मलिक का भी सफर खत्म

सुशील कुमार

Advertisment

भारत के पहलवान सुमित मलिक यहां जारी विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप से बाहर हो गए हैं. राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन सुमित को पुरुषों के 125 किग्रा वर्ग में दो बार के यूरोपीय चैम्पियन हंगरी के डेनिल लिगेटी से मात मिली थी. हार झेलने बावजूद सुमित को रेपचेज दौर में पहुंचने की उम्मीद थी, लेकिन लिगेटी फाइनल में पहुंचने से पहले ही हार गए और भारतीय खिलाड़ी को प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा. लिगेटी को प्री-क्वार्टर फाइनल में उज्बेकिस्तान के खासानबोय राखिमोव ने 5-0 से पराजित किया. इससे पहले, हंगरी के खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुमित को आसानी से 2-0 से हराया था.

ये भी पढ़ें- चमत्कार: 44 साल की उम्र में इस ऑलराउंडर ने ठोका दोहरा शतक, 7 विकेट भी चटकाए

वहीं दूसरी ओर, ओलम्पिक में रजत पदक जीत चुके भारत के स्टार पहलवान सुशील कुमार को यहां जारी विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही सुशील भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. सुशील को पुरुषों के 74 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा में अजरबाइजान के खादजिमुराद गधजियेव के खिलाफ 9-11 से हार झेलनी पड़ी. भारतीय खिलाड़ी ने 2008 में बीजिंग और 2012 में लंदन ओलम्पिक में पदक जीते थे. सुशील ने मैच की दमदार शुरुआत की और 8-2 की बढ़त बना ली. हालांकि, गधजियेव वापसी करने में कामयाब रहे और सुशील को 11-9 से हरा दिया.

Source : आईएएनएस

Sports News Sushil Kumar Wrestling News World wrestling championship Wrestler Sushil kumar World Wrestling Championship 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment