Advertisment

World Wrestling Championship: रितु कांस्य से चूकीं, साक्षी और पूजा रेपचेज में, कांस्य की उम्मीदें बरकरार

लेकिन कांस्य मुकाबले में उन्हें पिछले साल अंडर-23 विश्व खिताब जीतने वाली जापान की आयना गेम्पेय से 3-7 से शिकस्त झेलनी पड़ी और वह कांस्य पदक जीतने से चूक गईं.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Wrestling Championship: रितु कांस्य से चूकीं, साक्षी और पूजा रेपचेज में, कांस्य की उम्मीदें बरकरार

रितु फोगाट को जापान की युई सुसाकी ने क्वार्टरफाइनल में हराया (Source- PTI)

Advertisment

बुडापेस्ट में जारी विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में बुधवार को भारत की महिला पहलवान रितु मलिक कांस्य पदक जीतने से चूक गईं जबकि रियो ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक और पूजा ढांडा के अपने-अपने वर्ग के रेपचेज में पहुंचने से भारत के लिए कांस्य की उम्मीदें जग गई. रितु ने महिलाओं की 65 किग्रा के रेपचेज में बुल्गारिया की सोफिया रिस्तोवा को रोमांचक मुकाबले में 9-8 से हराकर कांस्य पदक मुकाबले में जगह बनाई.

लेकिन कांस्य मुकाबले में उन्हें पिछले साल अंडर-23 विश्व खिताब जीतने वाली जापान की आयना गेम्पेय से 3-7 से शिकस्त झेलनी पड़ी और वह कांस्य पदक जीतने से चूक गईं.

दूसरे मुकाबले में 68 किग्रा में नवजोत कौर भी रेपचेज में पहुंची. उन्होंने पहले राउंड में कोरिया की युन्सिल जांग को 10-0 से हराया. लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्हें कनाडा की ओलिविया ग्रेस से 0-11 से हार का सामना करना पड़ा और वह कांसा जीतने से महरूम रह गईं.

और पढ़ें: Pro Kabaddi 2018 : रोमांचक मुकाबले में बंगाल और यूपी के बीच मैच रहा टाई, जानें स्कोर 

महिलाओं की ही 62 किग्रा में साक्षी को क्वार्टरफाइनल में दो बार की विश्व चैम्पियन जापान की युकाको क्वाई से 2-16 से करारी मात खानी पड़ी. हालांकि युकाको के फाइनल में पहुंचने से साक्षी को रेपचेज में पहुंचने का मौका मिल गया.

रितु फोगाट को 50 किग्रा में पिछले साल 48 किग्रा में खिताब जीतने वाली जापान की युई सुसाकी ने क्वार्टरफाइनल में 11-0 से हराया. हालांकि यहां भी सुसाकी के फाइनल में पहुंचने से रितु को रेपचेज में अपना स्थान पक्का करने का मौका मिल गया.

रेपचेज में रितु का सामना रोमानिया की एमिलिया एलीना से होगा.

इसके अलावा सीमा को 55 किग्रा में, सरिता को 59 किग्रा में, रजनी को 72 किग्रा में और किरण को 76 किग्रा में हार का मुंह देखना पड़ा.

और पढ़ें: डेनमार्क ओपन में सायना पहुंची फाइनल में, श्रीकांत हुए बाहर 

वहीं, 57 किग्रा में राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता पूजा को चीन की नींगनींग रोंग ने रोमांचक मुकाबले में 4-3 से पराजित किया. यहां भी रोंग के फाइनल में पहुंचने से पूजा को रेपचेज में खेलने का मौका मिल गया.

इसके अलावा 53 किग्रा के प्री-क्वार्टर फाइनल में पिंकी को पोलैंड की कतरजायना क्राज्विक ने 7-2 से मात दी.

Source : IANS

vinesh phogat Sakshi Malik World wrestling championship Ritu Phogat ritu malik
Advertisment
Advertisment