Wrestler Protest : कुश्ती के दिग्गज पहलवान लगातार दूसरे दिन भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष के खिलाफ जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन (Wrestler Protest) कर रहे हैं. साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट समेत कई नामचीन खिलाड़ी लगातार महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ गंभीर आरोप लगा रहे हैं. खेल मंत्रालय के अधिकारियों ने गुरुवार को पहलवानों से मुलाकात उनको मनाने की कोशिश की. इसके बाद खिलाड़ियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि वे इस मीटिंग से असंतुष्ट है. इस बीच केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बयान जारी करते हुए कहा कि वे आज ही पहलवानों से मुलाकात करेंगे.
यह भी पढ़ें : PM Modi in Mumbai : मुंबई को दो नई मेट्रो लाइन की मिली सौगात, जानें क्या बोले PM मोदी
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Sports Minister Anurag Thakur) ने चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि खेल मंत्रालय ने खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए आरोपों पर संज्ञान लेते हुए डब्ल्यूएफआई (WFI) को नोटिस भेजा और 72 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. साथ ही आगामी कैंपों या शिविर को भी तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली जा रहा हूं और आज ही पहलवानों से मिलूंगा. (Wrestler Protest)
यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir : गणतंत्र दिवस पर हमले की फिराक में आतंकी! राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर खतरा
उन्होंने आगे कहा कि पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोप बेहद ही गंभीर हैं. इसे लेकर सरकार ने तत्काल एक्शन लेते हुए डब्ल्यूएफआई को नोटिस भेजकर 72 घंटे में जवाब मांगा है. मैं दिल्ली पहुंचने के बाद पहलवानों से मिलने का प्रयास करूंगा. हम खिलाड़ियों से बात करेंगे और उनकी बात सुनेंगे. इस खबर आ रही है कि केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने सभी खिलाड़ियों को रात 10 बजे अपने घर डिनर पर बुलाया है. (Wrestler Protest)