Wrestlers Protest : भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है. ये पहलवान अब बृजभूषण के गले की फांस बन गए हैं. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की ओर से शुक्रवार शाम तक उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने 7 महिला पहलवानों द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि क्या बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है? इस पर सॉलिसिटर जनरल ने SC को बताया कि आज शाम तक एफआईआर दर्ज हो जाएगी. दिल्ली पुलिस एफआईआर की कार्रवाई कर रही है.
महिला पहलवानों की ओर से सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने कहा कि आरोपी पर हत्या समेत 40 मामले दर्ज हैं. ऐसे में याचिकाकर्ताओं की सुरक्षा की भी चिंता है. उन्होंने नाबालिग पहलवान को सुरक्षा देने के लिए कहा है, बाकियों की सुरक्षा पर भी कंसर्न रहने को कहा है. SC ने इस मामले की अगली सुनवाई तक पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. अब 5 मई को अगली सुनवाई होगी.
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद पहलवानों ने जंतर मंतर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के बाद हमारे लिए ये पहली उम्मीद की किरण है. हम 6 दिन से यहां बैठे हैं, इसलिए हमें दिल्ली पुलिस पर पूरा भरोसा नहीं है. अगर कोई अध्यक्ष (ब्रजभूषण) किसी का शोषण करेगा तो हम किसके पास जाएंगे. विनेश फोगाट ने कहा कि हमारा धरना प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा, क्योंकि FIR इतने दिनों बाद दर्ज हो रही है. बृजभूषण के खिलाफ पहले से इतने मुकदमे हैं. उन्हें सभी पदों से हटा देना चाहिए. सांसदी से हटा देना चाहिए.
यह भी पढ़ें : बाबा बागेश्वर धाम के बिहार आगमन पर सियासत, हिंदू-मुस्लिम का उठा मुद्दा
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर कहा कि बहुत दुःख की बात है कि हमारे चैंपियन जिन्होंने देश का बड़ा नाम किया है, झंडा लहराया है, हम सबको इतनी खुशियां दी हैं, उन्हें सड़क पर आज आना पड़ रहा है. बड़ा संवेदनशील मामला है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. उम्मीद है कि खिलाड़ियों को जरूर न्याय मिलेगा.
HIGHLIGHTS
- 7 महिला पहलवानों द्वारा दायर की गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई
- SC ने इस मामले की अगली सुनवाई तक पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है
- सुप्रीम कोर्ट के आर्डर के बाद पहलवानों ने जंतर मंतर पर की प्रेस कॉन्फ्रेंस