भारतीय बैडमिंटन के लिए 2016 का साल इतिहास के पन्नों में लिखा गया और बैडमिंटन ने भारत में लोकप्रियता की नई इबारत लिखी। साल 2016 को मिला बैडमिंटन का एक नया सितारा 'पीवी सिंधु'।
रियो ओलंपिक में भारत की नयी सनसनी पीवी सिंधु ने सिल्वर मेडल जीतकर नया इतिहास रच दिया। भारतीय बैडमिंटन को विश्व स्तर पर नई चमक देने वाली सबसे सफल भारतीय महिला खिलाड़ी सायना नेहवाल जब अपने सबसे बुरे वर्ष से गुजरीं तो सिंधु ने आगे आकर भारतीय ध्वज को थामा और उसे विश्व में नई ऊंचाइयों पर लहराया।
यह भी पढ़ें- 2016 में भारतीय हॉकी ने पाई खोई हुई चमक, जीते कई बड़े खिताब
सिल्वर मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला
सिंधु ओलम्पिक में सिल्वर पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला बनीं। ओलंपिक में सिंधु का फाइनल मैच देखने लायक रहा। फाइनल में सिंधु का मुकाबला में सर्वोच्च वरीयता प्राप्त स्पेन की कैरोलीना मारिन के साथ था। ओलंपिक फाइनल का यह मैच रोमांच को अपने चरम पर ले गया।
क्रिकेट को धर्म मानने वाला यह देश पहली बार किसी अन्य खेल के लिए सड़कें सूनी हो गईं और बैडमिंटन को ना देखने वाले भी एक टकटकी लगाए सिंधु को सोने के लिए लड़ता देखते रहे।
यह भी पढ़ें- एपीआईएस इंडिया की ब्रैंड एम्बेसेडर बनीं सिंधु
कैरोलीना मारिन से मिली हार
फाइनल में सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त स्पेन की कैरोलीना मारिन के हाथों संघर्षपूर्ण मैच हारने से पहले सिंधु ने लावा सारोकी, मिशेल ली, वांग यिहान, नोजोमी ओकुहारा जैसी दिग्गज और अलग-अलग शैली की खिलाड़ियों को धूल चटाई।
पूरा साल रहा सिंधु के नाम
पीवी सिंधु ने भारतीय खेल प्रेमियों को निराश नहीं किया और पूरे साल शानदार प्रदर्शन करते हुए एक के बाद एक कई खिताब जीते। सिंधु ने साल का आगाज ही खिताब के साथ किया। उन्होंने जनवरी में हुए मलेशियन मास्टर्स का खिताब 2013 के बाद दोबारा जीता।
यह भी पढ़ें-बेंगलुरू एफसी क्लब ने रचा इतिहास, तो रोनाल्डो के हाथ आया सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का खिताब..कुछ ऐसा रहा फुटबॉल के लिए 2016 का साल
ओलंपिक की जीत ने सिंधु के हौसलों को और भी बुलंद कर दिया। जिसका नतीजा यह रहा कि सिंधु ने चाइना ओपन जीतकर अपने नाम पहला सुपर सीरीज खिताब किया। जिसके बाद सिन्धु ने हॉन्ग कॉन्ग ओपन के फाइनल तक का सफर तय किया। वहीं पहली बार साल के आखिरी मेजर टूर्नामेंट वर्ल्ड सुपर सीरीज फाइनल्स के लिए भी क्वालिफाई करने में सफल रहीं।
Source : News Nation Bureau