Youth Olympics 2018: सौरभ चौधरी ने 10मी. पिस्टल इवेंट में भारत के लिए जीता गोल्ड मेडल

भारतीय खिलाड़ी ने 8 निशानेबाजों के बीच चले फाइनल में 10 और इससे अधिक के 18 स्कोर बनाये. एशियाई खेल और जूनियर आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता चौधरी क्वालीफाईंग में 580 अंक लेकर शीर्ष पर रहे थे.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Youth Olympics 2018: सौरभ चौधरी ने 10मी. पिस्टल इवेंट में भारत के लिए जीता गोल्ड मेडल

भारतीय निशानेबाजी टीम के युवा शूटर सौरभ चौधरी

Advertisment

भारतीय निशानेबाजी टीम के युवा शूटर सौरभ चौधरी ने यूथ ओलंपिक खेलों में बुधवार को पुरूषों की दस मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीत कर इस प्रतियोगिता में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए अपने अभियान का अंत किया. सोलह वर्षीय चौधरी ने 244.2 अंक बनाये और वह दक्षिण कोरिया के सुंग युन्हो (236.7) से आगे रहे. स्विट्जरलैंड के सोलारी जैसन ने 215.6 अंक बनाकर कांस्य पदक जीता. 

भारतीय खिलाड़ी ने 8 निशानेबाजों के बीच चले फाइनल में 10 और इससे अधिक के 18 स्कोर बनाये. एशियाई खेल और जूनियर आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता चौधरी क्वालीफाईंग में 580 अंक लेकर शीर्ष पर रहे थे. 

चौधरी से पहले कल 16 वर्षीय मनु भाकर ने महिलाओं की पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था.

और पढ़ें: Youth Olympics 2018: निशानेबाजी में भारत ने रचा इतिहास, मनु भाकेर ने जीता गोल्ड 

शुरू में दस से कम के चार स्कोर बनाने के बावजूद चौधरी ने बढ़त कायम रखी तथा 10.7, 10.4, 10.4 और 10.0 के स्कोर के साथ अपना दबदबा बनाया. इस बीच उन्हें जैसन और युन्हो से चुनौती भी मिली. पहले जैसन आगे थे लेकिन युन्हो ने उन्हें पीछे छोड़ दिया. भारतीय निशानेबाज ने हालांकि इस बीच अपनी बढ़त बरकरार रखी थी. 

चार दिन में यह चौथी बार हुआ है जबकि भारत का कोई निशानेबाज पोडियम तक पहुंचा. चौधरी और मनु भाकर ने स्वर्ण पदक जीते जबकि शानु माने और मेहुली घोष रजत पदक जीतने में सफल रहे.

और पढ़ें: Asian Para Games : संदीप का भाला फेंक में विश्व रिकार्ड, भारत को तीन स्वर्ण सहित 11 पदक 

चौधरी ने पिछले महीने 52वीं आईएसएसएफ विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप में एयर पिस्टल जूनियर पुरूष वर्ग में नये विश्व रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था. इसके बाद वह एशियाई खेलों के इतिहास में स्वर्ण पदक जीतने वाले पांचवें भारतीय निशानेबाज बने थे. 

Source : News Nation Bureau

Saurabh Chaudhary Youth Olympics Youth Olympic Games 2018 Youth Olympic Games Sung Yunho Solari Jason 10m Air Pistol
Advertisment
Advertisment
Advertisment