भारतीय किशोर तीरंदाज आकाश ने यहां जारी यूथ ओलम्पिक खेलों में रजत पदक अपने नाम किया है. आकाश को पुरुषों की रिकर्व एकल स्पर्धा के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. उन्हें बुधवार देर रात हुए मुकाबले में अमेरिका के ट्रेनटोन कॉवेल्स ने मात दी.
ट्रेनटोन ने फाइनल में आकाश को 6-0 से हराया. आकाश ने कुल 79 अंक हासिल किए, वहीं ट्रेनटोन को 85 अंक हासिल हुए. इससे पहले, सेमीफाइनल मैच में आकाश ने बेल्जियम के सीना रूस को 6-0 से हराकर अपना पदक पक्का करते हुए फाइनल में प्रवेश किया था.
इससे पहले आकाश ने मैक्सिको के कार्लोस वाका कोरडेरो को क्वार्टर फाइनल में हराया.
और पढ़ें: एशियाई खेलों में गोल्ड जीतने वाली स्वप्ना बर्मन का सपना था सरकारी नौकरी
भारतीय खिलाड़ी ने मैक्सिको के खिलाड़ी को 133-132 के अंतर से हार दी. सेमीफाइनल में उनका सामना किससे हुआ है यह अभी तय नहीं हुआ है.
आकाश ने प्री क्वार्टर फाइनल में स्पेन के जोस मैन्युएल सोलेरा को 113-109 से मात देकर अंतिम-8 में जगह बनाई थी.
और पढ़ें: Youth Olympic हॉकी : भारतीय पुरुष और महिला टीम को मिला रजत पदक
क्वार्टर फाइनल में आकाश ने पांच सीरीजों में 29, 21, 29, 26, 28 का स्कोर किया जबकि उनके विपक्षी खिलाड़ी ने 28, 26, 24, 26, 28 का स्कोर किया.
(IANS इनपुटस के साथ)
Source : News Nation Bureau