ATP रैंकिंगः भारत के युकी भांबरी ने लगाई 11 पायदान की छलांग, पहुंचे 101वें स्थान पर

भारत के शीर्ष एकल टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी एटीपी रैंकिग में 100वीं रैंक की दौड़ में शामिल हो गए हैं। युकी भांबरी ताजा एटीपी रैंकिंग में 11वें पायदान की छलांग लगाकर 101वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
ATP रैंकिंगः भारत के युकी भांबरी ने लगाई 11 पायदान की छलांग, पहुंचे 101वें स्थान पर

युकी भांबरी (फाइल फोटो)

Advertisment

भारत के शीर्ष एकल टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी एटीपी रैंकिग में 100वीं रैंक की दौड़ में शामिल हो गए हैं। युकी भांबरी ताजा एटीपी रैंकिंग में 11वें पायदान की छलांग लगाकर 101वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

युकी भांबरी चेन्नई ओपन चैंलेंजर टूर्नामेंट में उपविजेता रहे थे।

युकी भांबरी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के जॉर्डन थॉम्पसन से हारने के बाद इस टूर्नामेंट में उन्हे 48वीं रैंकिंग मिली और इसी के साथ 4240 डॉलर की इनामी राशि भी मिली।

युकी के बाद एकल रैंकिंग में अगले तीन भारतीय खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन (140), सुमित नागल (216), और बाएं हाथ के खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन(242) पर हैं।

और पढ़ेंः IND Vs SA: महेंद्र सिंह धोनी बने टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा कैच लपकने वाले पहले विकेटकीपर

युकी की नवंबर 2015 में करियर सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 88वीं हैं।

पुरुष युगल वर्ग में बिना किसी बदलाव के रोहन बोपन्ना (20) और दिविज शरन (42) स्थान पर हैं। लेकिन लिएंडर पेस ने अपने दो अंक खोकर 49वें स्थान पर हैं। इसके बाद पेस के जोड़ीदार पूरव राजा (57) का नंबर आता है।

डब्ल्यूटीए रैंकिंग में महिला एकल वर्ग में भारत की अंकिता रैना दो स्थान खोकर 255वें स्थान के साथ शीर्ष पर हैं। करमन कौर थांडी तीन स्थान के नुकसान के साथ 281वें स्थान पर है। महिला युगल में चोट के कारण कोर्ट से दूर सानिया मिर्जा विश्व रैंकिंग में 14वें स्थान पर बरकरार हैं।

और पढ़ेंः IND Vs SA: जयदेव उनादकट पर गावस्कर ने किया कमेंट, BCCI ले सकती है एक्शन

Source : News Nation Bureau

News in Hindi INDIA Tennis ATP Rankings Yuki Bhambri 101st position Singles ranking
Advertisment
Advertisment
Advertisment