MS Dhoni Vote Ranchi Video: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और उनकी वाइफ साक्षी झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने रांची के एक पोलिंग बूथ पर पहुंचे. उन्हें देखते ही फैंस ने घेर लिया और उनके एक झलक पाने के लिए बेताब हो गए. हालांकि, पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की मदद से धोनी पोलिंग बूथ पहुंचे और वोट डाला. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बता दें कि MS Dhoni को झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया था. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा था कि आयोग ने विधानसभा चुनाव के लिए धोनी की तस्वीर का उपयोग करने के लिए उनसे सहमति मिल गई है. धोनी को SWEEP (Systematic Voters Education and Electoral Participation) कार्यक्रम के तहत वोटर्स के बीच जागरूकता बढ़ाने और एकजूट करने का काम दिया गया था.
आईपीएल 2025 के लिए तैयार हैं धोनी
IPL 2025 में एमएस धोनी एक बार फिर यलो जर्सी में खेलते नजर आएंगे. सीएसके ने मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें 'अनकैप्ड प्लेयर' कैटेगरी के तहत रिटेन किया है. CSK ने आईपीएल 2025 के लिए धोनी को सिर्फ 4 करोड़ में रिटेन किया है. हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि धोनी आगे भी खेलना जारी रखेंगे या आने वाला सीजन उनका आखिरी सीजन होगा. फैंस माही को मैदान पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस करेगी सबसे बड़ा खेला, जिसकी नहीं है उम्मीद उस खिलाड़ी पर लगा सकती है बड़ा दांव
यह भी पढ़ें: IND vs SA 3rd T20 Dream 11 Prediction: तीसरे टी20 में ऐसी हो सकती है बेस्ट ड्रीम 11 टीम, इन्हें चुने कप्तान