Murder Case On Shakib Al Hasan: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच इस वक्त टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भी इस सीरीज का हिस्सा हैं, लेकिन इस बीच शाकिब अल हसन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. दरअसल, शाकिब अल हसन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक, मृतक रुबेल के पिता रफीकुल इस्लाम ने ढ़ाका के अदबोर पुलिस स्टेशन में शाकिब अल हसन के खिलाफ FIR दर्ज कराया है. ऐसा कहा जा रहा है कि रुबेल कपड़ा श्रमिक थे, जिनकी मौत प्रदर्शन के दौरान हो गई.
क्या है शाकिब अल हसन पर आरोप?
शाकिब अल हसन (Shakib al Hasan) के अलावा बांग्लादेशी एक्टर फिरदौस अहमद के खिलाफ भी हत्या का केस दर्ज किया गया है. इस मामले में शाकिब अल हसन, फिरदौस अहमद के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, औबेदुल कादर और अन्य 154 लोग भी आरोपी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में तकरीबन 400-500 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते 5 अगस्त को रुबेल एडबोर रिंग रोड में विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बने. इस विरोध प्रदर्शन में किसी ने भीड़ पर गोलियां चला दी. जिसमें रुबेल की मौत हो गई.
इसी साल सांसद बने थे शाकिब अल हसन और फिरदौस अहमद
बता दें कि शाकिब अल हसन और फिरदौस अहमद बांग्लादेश के पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग के टिकट पर इसी साल सांसद बने थे. हालांकि, शेख हसीना की सरकार की तख्तापलट के बाद दोनों सांसद नहीं रहे. बहरहाल, शाकिब अल हसन इस वक्त बांग्लादेशी टीम के साथ पाकिस्तान दौरा पर है. इस दौरे पर बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी.
यह भी पढ़ें: पुराने दौर में लौटा टेस्ट क्रिकेट...5 नहीं अब 6 दिन खेला जाएगा, SL vs NZ सीरीज में एक दिन ये काम करेंगे खिलाड़ी
यह भी पढ़ें: Video: पाकिस्तान के इस गेंदबाज ने पल भर में बिखेर दी स्टम्प्स, हका-बका रह गया बल्लेबाज