Narendra Modi: देश आज अपनी आजादी की 78 वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किला से देश को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले एथलीट का जिक्र किया और जो भी मेड़ल जीत कर लौटे हैं उनको बधाईयां भी दी. बता दें कि ओलंपिक में इस बार भारतीय टीम ने एक सिल्वर सहित 6 मेडल जीते हैं. पीएम ने सभी खिलाड़ियों से उनके मेडल जीतने के बाद फोन कर उन्हें बधाई दी. अब जब ओलंपिक समाप्त हो चुका है तो पीएम निजी तौर पर एथलीट्स से मिलेंगे और उन्हें बधाई देंगे. ये कार्यक्रम स्वतंत्रता दिव स के दिन ही आयोजित होना है.
पीएम कब मिलेंगे एथलीट से?
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री का ओलंपिक एथलीट से स्वतंत्रता दिवस के दिन मिलने का कार्यक्रम है. पीएम खिलाड़ियों के साथ लंच भी करने वाले हैं. सभी खिलाड़ियो को पीएम आवास पर आमंत्रित किया गया है. पीएम लाल किला पर आयोजित झंडोतोलन कार्यक्रम के बाद अपने आवास पर खिलाड़ियों से मिलेंगे. जानकारी के मुताबिक पीएम एथलीट के साथ 12 बजे के बाद मिलेंगे. मुलाकात के बाद लंच का कार्यक्रम है. बता दें कि टोक्यो ओलंपिक के बाद भी पीएम ने अपने आवास पर एथलीट के साथ डीनर किया था.
117 एथलीट गए थे पेरिस
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की तरफ से 117 एथलीट गए थे. उम्मीद की जा रही थी कि इस बार टोक्यो ओलंपिक के 2021 ओलंपिक के 7 मेडल का रिकॉर्ड टूटेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. भारतीय टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी और सिर्फ 6 मेडल ही जीत सकी. भारत की तरफ से मनु भाकर, सरबजीत सिंह, स्वप्निल कुसाले, अमन सहरावत, भारतीय हॉकी टीम, नीरज चोपड़ा ने मेडल जीते. भारतीय टीम ने 2021 में टोक्यो में खेले गए ओलंपिक में 7 मेडल जीते थे. उम्मीद थी कि टीम पेरिस ओलंपिक इस आंकड़े को पीछे छोड़ते हुए मेडल की संख्या को 2 अंकों में ले जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. हम 7 मेडल की संख्या की बराबरी भी नही कर सके. कई खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक में चौथे नंबर पर रहे और बहुत कम मार्जिन से मेडल चूके. इस वजह से टीम इंडिया 7 मेडल का आंकड़ा पार नहीं कर सकी. विनेश फोगाट के डिसक्वालिफिकेशन ने भी प्रभावित किया.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान क्रिकेट टीम की वजह से अरशद नदीम की बढ़ी मुश्किलें