Neeraj Chopra Schedule In Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक का 26 जुलाई से आगाज हो चुका है. खेलों के इस महा कुंभ में भारत ने अपने अभियान का शुरुआत एक दिन पहले 25 जुलाई को कर दिया था. भारत ने अबतक 2 मेडल अपने नाम किए हैं. अब भारतीय फैंस स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के एक्शन का इंतजार कर रहे हैं. पिछले बार टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा इस बार कब एक्शन में दिखेंगे? आइए जानते हैं इस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा का शेड्यूल क्या है.
कब एक्शन में दिखेंगे नीरज चोपड़ा
बता दें कि नीरज चोपड़ा 6 अगस्त को पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रोअर इवेंट में भारत का प्रतिनिधत्व करेंगे. ग्रुप-ए का क्वालीफिकेशन इवेंट दोपहर में 1:50 बजे से शुरू होगा, जबकि ग्रुप-बी का क्वालीफिकेशन इंवेंट दोपहर में 3:20 बजे से शुरू होगा. अगर नीरज चोपड़ा क्वालीफिकेशन राउंड पार कर लेते हैं तो वह 8 अगस्त को फाइनल में एक्शन में नजर आएंगे. भारत को अपने स्टार खिलाड़ी से गोल्ड मेडल की उम्मीद है.
कहां देख सकेंगे नीरज चोपड़ा का लाइव एक्शन?
पेरिस ओलंपिक 2024 को भारत में वायकॉम 18 के स्पोर्ट्स18 और डीडी स्पोर्ट्स 1.0 के जरिए टीवी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. इसके अलावा जियो सिनेमा पर फैंस इसकी लाइव स्ट्रीमिंग बिल्कुल 'फ्री' में देख सकेंगे.
यह भी पढ़ें: IND vs SL ODI Head to Head: 2 अगस्त से भारत-श्रीलंका सीरीज का आगाज, जानें कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड
टोक्यो ओलंपिक में जीता था गोल्ड मेडल
इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रोअर में गोल्ड मेडल जीता था. नीरज ने 87.58 मीटर के जैवलिन थ्रोअर में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था. अब एक बार फिर से भारत को उनसे गोल्ड की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: ड्रेसिंग रूम के सामने 'चोकली' कहने पर गुस्से से लाल हुए विराट कोहली, रिएक्शन हुआ वायरल