Advertisment

IND vs AUS: भारत को मिलने वाला है दूसरा हार्दिक पांड्या, पर्थ टेस्ट में इस खिलाड़ी का डेब्यू तय

IND vs AUS Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा. टीम इंडिया पर्थ टेस्ट में नीतीश कुमार रेड्डी को डेब्यू का मौका दे सकती है. वे हार्दिक पांड्या की कमी पूरी कर सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs AUS Parth Test

पर्थ टेस्ट में इस खिलाड़ी का डेब्यू तय (Social Media)

Advertisment

IND vs AUS Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का 22 नवंबर से आगाज होगा. सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा.  टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा. इस मैच में नीतीश रेड्डी को टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है, क्योंकि Nitish Reddy एक तेज बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. उन्होंने घरेलू मैचों में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. 

भारत के लिए टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं नीतीश रेड्डी

नीतीश टीम ने टी20 क्रिकेट में भारत के लिए डेब्यू कर चुके हैं और अब वे टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक Parth Test में नीतीश को डेब्यू का मौका मिल सकता है. वे हार्दिक पांड्या की कमी को पूरा कर सकते हैं. घरेलू मैचों में नीतीश का गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन रहा है. 

नीतीश का ऐसा रहा है घरेलू मैचों में रिकॉर्ड 

Nitish Reddy ने अभी तक 23 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 779 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं. इसके अलावा वे फर्स्ट क्लास मैचों में 56 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं. एक मैच में 119 रन देकर 8 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. नीतीश ने लिस्ट ए के 22 मैचों में 403 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में 14 विकेट हासिल कर चुके हैं.

रोहित की गैरमौजूदगी में बुमराह को मिल सकती है कप्तानी 

रोहित शर्मा भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं गए हैं. दरअसल Rohit Sharma और उनकी वाइफ रितिका ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है. लिहाजा वे पर्थ टेस्ट का हिस्सा नहीं बनेंगे. उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं. बुमराह टीम के उपकप्तान हैं. टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी शुभमन गिल चोटिल होने की वजह से पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं. उनकी गैरमौजूदगी में देवदत्त पडिक्कल को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है.

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: अब भी समय है, BCCI इन 3 खिलाड़ियों को करे टीम इंडिया स्कवॉड में शामिल, नहीं तो ऑस्ट्रेलिया में होगी शर्मनाक स्थिति

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: 10 साल बाद नीलामी में उतरेगा ये भारतीय दिग्गज, मेगा ऑक्शन में CSK समेत सभी 10 टीमों के बीच होगी जंग

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: शार्दुल और चाहर नहीं...मेगा ऑक्शन में सिर्फ इस भारतीय ऑलराउंडर की होगी सबसे ज्यादा मांग

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-aus Nitish Reddy Border Gavaskar Trophy parth test
Advertisment
Advertisment
Advertisment