IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले सभी फ्रेंचाइजी अपनी अपनी टीमोें को मजबूत बनाने में लगी हुई हैं. कोचिंग स्टाफ नियुक्तियां हो रही हैं. रिटेंशन लिस्ट तैयार हो रही है. इसी बीच केकेआर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्टों के मुताबिक केकेआर अगले सीजन में अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को ही हटाने की तैयारी कर रही है.
कप्तान को ही हटाएगी टीम
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था लेकिन बतौर कप्तान और बल्लेबाज अय्यर से टीम मैनेजमेंट संतुष्ट दिखाई नहीं दे रहा है. केकेआर की सफलता का वैसे भी सारा श्रेयस तब टीम के मेंटर रहे गौतम गंभीर ले उड़े थे. अब जबकि गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बन चुके हैं और श्रेयस अय्यर खराब फॉर्म और फिटनेस की वजह से किसी भी फॉर्मेट का हिस्सा नहीं हैं तो केकेआर उनसे नाता तोड़ सकती है. उनकी जगह केकेआर किसी दूसरे बड़े चेहरे की तलाश में है.
इस दिग्गज का नाम सबसे आगे
केकेआर के कप्तान के रुप में भारत के टी 20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का नाम सबसे आगे है. रिपोर्टों के मुताबिक सूर्या अगले साल नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ सकते हैं. वे चुकी भारत के कप्तान हैं तो जहां जाएंगे कप्ताने के रुप में ही उन्हें टीम से जोड़ा जाएगा. केकेआर इसी मौके का फायदा उठाना चाहती है. सूर्या टी 20 के बड़े खिलाड़ियों में हैं. उनके साथ इंजरी की समस्या नहीं है. उनके भारत के कप्तान हैं और उनके साथ टीम की ब्रांड वैल्यू भी बढ़ेगी. यही वजह है कि केकेआर उन पर नजर गड़ाए हुए है. टीम के ऑनर शाहरुख खान के साथ अच्छे संबंध होने की वजह से गौतम गंभीर भी इस डील में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. बता दें कि गौतम गंभीर जब केकेआर के कप्तान थे तब सूर्या इस टीम का हिस्सा थे.
बतौर कप्तान शानदार रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में कुछ मैचों में कप्तानी की है. लेकिन अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनकी कप्तानी में भारत का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. भारत सूर्या की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 सीरीज जीत चुका है जबकि साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज बराबर रही थी.
ये भी पढ़ें- Rishabh Pant: डीसी और सीएसके नहीं, इस टीम की रडार पर हैं ऋषभ पंत, तोड़ सकते हैं कमाई के सारे रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 4 करोड़ का ऑफर ठुकरा नीलामी में जाने को तैयार है ये खिलाड़ी, पिछले सीजन बल्ले से मचाई थी तबाही