Advertisment

Sikandar Raza: सिकंदर रजा नहीं T20I का सबसे तेज शतक है इस गुमनाम खिलाड़ी के नाम

Sikandar Raza: जिंबाब्वे क्रिकेट टीम के कप्तान सिकंदर रजा ने टी 20 विश्व कप के क्वालिफायर मुकाबले में गांबिया के खिलाफ सिर्फ 33 गेंद में शतक लगा दिया. लेकिन ये टी 20 का सबसे तेज शतक नहीं है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Not Sikandar Raza the fastest century of T20I is in the name of this unknown player

Sikandar Raza: सिकंदर रजा नहीं T20I का सबसे तेज शतक है इस गुमनाम खिलाड़ी के नाम

Advertisment

Fastest century of T20I: 23 अक्टूबर को जिंबाब्वे और गांबिया के बीच टी 20 विश्व कप का क्वालिफायर मुकाबला खेला गया. इस मैच में जिंबाब्वे ने टी 20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया. इसके अलावा जिंबाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने महज 33 गेंदों में शतक लगा दिया.  अपने इस शतक से रजा ने कई बड़े खिलाड़ियों के तेज टी 20 शतक के रिकॉर्ड तोड़े जिसमें प्रमुख नाम रोहित शर्मा का है. लेकिन आपको बता दें कि सिकंदर का ये शतक अंतरराष्ट्रीय टी 20 का सबसे तेज शतक नहीं है.  

रजा ने लगाया ऐतिहासिक शतक

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए जिंबाब्वे ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 344 रन बनाए और गांबिया को 54 पर ऑल आउट कर 290 रन से मैच जीता. टी 20 क्रिकेट का ये सबसे बड़ा स्कोर है. जिंबाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने 33 गेंदों में शतक पूरा किया. अपनी पारी में सिकंदर ने 43 गेंद में 15 छक्के और 7 चौके की मदद से नाबाद 133 रन बनाए. ये जिंबाब्वे की तरफ से टी 20 आई का पहला शतक था साथ ही टेस्ट खेलने वाले देशों के बीच भी ये सबसे तेज शतक है. लेकिन अंतरराष्ट्रीय टी 20 का ये सबसे तेज शतक नहीं है. 

इस खिलाड़ी के नाम है सबसे तेज शतक

टी 20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम दर्ज है. साहिल ने 17 जून 2024 को साइप्रस के खिलाफ मात्र 27 गेंद में शतक लगा दिया था. साहिल ने उस पारी में सिर्फ 41 गेंद में 18 छक्के और 6 चौके लगाते हुए नाबाद 144 रन बनाए थे. 

टी 20I के 5 सबसे तेज शतक

अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट के 5 सबसे तेज शतकों की बात करें तो एस्टोनिया के  साहिल चौहान ने 27 गेंद में साइप्रस के खिलाफ, नामीबिया के जान निकोल लॉफ्टी एटन ने नेपाल के खिलाफ 33 गेंद में, जिंबाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने गांबिया के खिलाफ 33 गेंद में, नेपाल के कुशाल मल्ला ने मंगोलिया के खिलाफ 34 गेंद में, साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर ने बांग्लादेश के खिलाफ 35 गेंद में और भारत के रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंद में शतक लगाया था. टेस्ट खेलने वाले देशों की तरफ से टी 20 में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अब सिकंदर के नाम दर्ज हो गया है. 

ये भी पढ़ें-  IND vs OMAN: भारत ने एशिया कप में ओमान को 6 विकेट से हराया, अब सेमीफाइनल में इस टीम से होगी भिड़ंत

cricket news in hindi latest cricket news in hindi T20I Sikandar Raza sikandar raza century Sahil Chauhan fastest century of T20I
Advertisment
Advertisment