Advertisment

विराट कोहली नहीं 'फैब 4' में इस खिलाड़ी को बेस्ट मानते हैं टिम साउदी

न्यूजीलैंड के टेस्ट कप्तान टिम साउदी ने फैब 4 में अपने बेस्ट बल्लेबाज का नाम बताया है और वो विराट कोहली नहीं है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Not Virat Kohli Tim Southee considers Kane Williamson as the best among Fab 4

विराट कोहली नहीं 'फैब 4' में इस खिलाड़ी को बेस्ट मानते हैं टिम साउदी (Image-X)

Advertisment

Virat Kohli: मौजूदा समय के बेस्ट बल्लेबाजों की बात होती है तो फैब 4 का नाम आता है. फैब 4 में विराट कोहली, जो रुट, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन का नाम लिया जाता है. ये सभी 4 बल्लेबाज मौजूदा समय के श्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और हर फॉर्मेट में इनका दबदबा है. इसके अलावा इन सभी खिलाड़ियों का अपना फैन बेस भी है और क्रिकेट विशेषज्ञ भी अलग अलग समय पर अलग अलग खिलाड़ियों का नाम बेस्ट खिलाड़ी के रुप में लेते रहते हैं. हालांकि अधिकांश समय विराट कोहली का पलड़ा बाकी 3 पर भारी पड़ जाता है लेकिन न्यूजीलैंड के टेस्ट कप्तान टिम साउदी से जब फैब में श्रेष्ठ बल्लेबाज का नाम पूछा गया तो उन्होंने विराट का नाम नहीं लिया. 

टिम साउदी ने लिया इस बल्लेबाज का नाम

टिम साउदी ने फैब 4 में श्रेष्ठ बल्लेबाज के रुप में अपने साथी खिलाड़ी केन विलियमसन का नाम लिया है. साउदी ने विलियमसन को हर फॉर्मेट का बेस्ट खिलाड़ी बताया. बता दें कि विलियसन की कप्तानी में टिम साउदी लंबे समय तक तीनों ही फॉर्मेट में खेले हैं. बता दें कि विलियमसन को न्यूजीलैंड क्रिकेट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है. साउदी और विलिमयसन फिलहाल भारत में मौजूद हैं. दोनों को अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलना है.  

फैब 4 के रिकॉर्ड पर एक नजर

विराट कोहली- 113 टेस्ट में 29 शतक सहित 8848 रन, 295 वनडे में 50 शतक सहित 13906 रन और 125 टी 20 में 1 शतक और 38 अर्धशतक सहित 4188 रन.

जो रुट-  146 टेस्ट में 34 शतक सहित 12402 रन, 171 वनडे में 16 शतक सहित 6522 रन और 32 टी 20 में 5 अर्धशतक सहित 893 रन. 

केन विलियमसन- 100 टेस्ट में 32 शतक सहित 8743 रन, 165 वनडे में 13 शतक सहित 6811  रन और 93 टी 20 में 18 शतक सहित 2575 रन.

स्टीव स्मिथ-  109 टेस्ट में 32 शतक सहित 9685, 158 वनडे में 12 शतक सहित 5446 औऱ 67 टी 20 में 5 अर्धशतक सहित 1094 रन. 

 

ये भी पढ़ें-   ENG vs SL: द ओवल टेस्ट में जीत के करीब पहुंची श्रीलंका, सिर्फ इतने रन की जरुरत

ये भी पढ़ें-  Viral Video: अपनी विरोधी टीम का प्लान जानने के लिए उनके बीच में घुस गए ऋषभ पंत, देखें मजेदार वीडियो

ये भी पढ़ें-  IND vs BAN 1st Test Tickets: कब-कहां और कैसे खरीदें भारत-बांग्लादेश के पहले टेस्ट का टिकट? यहां जानें सभी डिटेल्स

 

Virat Kohli cricket news in hindi Kane Williamson Tim Southee
Advertisment
Advertisment
Advertisment