NZ vs AFG Test Greater Noida Stadium: न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मैच ग्रेटर नोएडा स्टेडियम में खेला जाना है, लेकिन ग्रेटर नोएडा स्टेडियम की खराब हालत की वजह से पहले दिन का खेल खराब हो गया. खराब आउटफील्ड के चलते दूसरे दिन का खेल भी रद्द करना पड़ा है. इसी बीच खिलाड़ियों की खानपान की सुविधाएं भी सवालों के घेरे में आ गई हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर एक नई तस्वीर में देखा जा सकता है कि सेफ वॉशरूम से पतीले में पानी भर रहे हैं.
अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच में ग्रेटर नोएडा स्टडियम का पूरा स्टाफ अपनी किरकिरी करवाने में लगा है. एक तरफ स्टेडियम में कोई सुविधा नहीं है और मैदान को सुखाना ग्राउंड स्टाफ के लिए बहुत बड़ी मुसीबत बन गई है. तो वहीं दूसरी ओर वॉशरूम के वॉश-बेसिन में बर्तन धोया जा रहा है और पतीले में खाना पकाने के लिए पानी भी भरा जा रहा है.
हमें यहां दोबारा नहीं आना
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया है कि उनकी पहली पसंद लखनऊ का इकाना स्टेडियम था. मगर, पहले से ही बुक था. इसलिए उन्हें ग्रेटर नोएडा चुनना पड़ा. बोर्ड के अधिकारी ने बताया है कि, "वेन्यू का मैनेजमेंट बहुत ही बेकार है और ट्रेनिंग फैसिलिटीज की कमी ने अफगानी क्रिकेटर्स को थोड़ा परेशान कर दिया है. यह बड़ी गड़बड़ है. हम यहां वापस नहीं आएंगे." इस एसीबी अधिकारी ने यह भी कहा कि मैदान में आम सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं. मैनेजमेंट जैसी यहां कोई चीज ही नहीं है और सुविधाओं से खिलाड़ी भी खुश नहीं हैं.
लगातार दूसरा दिन हुआ रद्द
ग्रेटर नोएडा में पिछले लगभग 10 दिन से लगातार बारिश हो रही है. जबकि 9 सितंबर से बारिश नहीं हुई है. मगर, मैच शुरू होने के एक दिन पहले काफी बारिश हुई थी और तभी से मैदान की आउटफील्ड गीली है. इतना वक्त बीत गया है, लेकिन ग्राउंड्समैन अब तक इसे सुखा नहीं पाए हैं. नतीजन, मैच शुरू ही नहीं हो पा रहा है. इस कारण दूसरे दिन को भी रद्द घोषित कर दिया गया है. बताते चलें कि अब तक मैच का टॉस भी नहीं हो सका है.
यह भी पढ़ें: Rahul Dravid ने IPL की इस टीम के लिए ठुकराया 'ब्लैंक चेक', 13 साल पहले की घटना से है नाता
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: ग्रेटर नोएडा स्टेडियम की इस बदहाली का जिम्मेदार कौन है? BCCI की नहीं कोई गलती