Advertisment

Olympics 2024: इस छोटे देश ने अपने ओलंपियंस का ऐसा स्वागत किया, अमेरिका, चीन, भारत, पाकिस्तान सोच भी नहीं सकते, देखें वीडियो

Olympics 2024: एक छोटे देश ने ओलंपिक से लौटने वाले अपने खिलाड़ियों का ऐसा स्वागत किया है जैसा अमेरिका और चीन जो पेरिस ओलंपिक  2024 में पहले और दूसरे स्थान पर रहे हैं सोच भी नहीं सकते. 

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Olympics 2024: Botswana welcomes its Olympians in a way America, China, India, Pakistan can't even imagine, watch video

Olympics 2024: इस छोटे देश ने अपने ओलंपियंस का शानदार स्वागत किया (Image- Social Media)

Advertisment

Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 समाप्त हो चुका है. खेलों के इस महाकुंभ के लिए दुनियाभर के 200 से ज्यादा देशों के 10,000 से ज्यादा एथलीट पेरिस में जमा हुए थे. सभी एथलीट अब अपने अपने देश लौट चुके हैं. जो जीत कर पहुंचे उनका जोरदार स्वागत हो रहा है.हमने भारत में मनु भाकर, भारतीय हॉकी टीम का स्वागत देखा तो पाकिस्तान में जैवलिन में गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम का स्वागत भी देखा लेकिन एक छोटे देश ने ओलंपिक से लौटने वाले अपने खिलाड़ियों का ऐसा स्वागत किया है जैसा अमेरिका और चीन जो पेरिस ओलंपिक  2024 में पहले और दूसरे स्थान पर रहे हैं सोच भी नहीं सकते. 

अपने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत

अफ्रीकी देश बोत्सवाना पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल टैली में 55 वें स्थान पर रहा. बोत्सवाना ने एक गोल्ड और एक सिल्वर सहित कुल 2 मेडल जीते. दो मेडल जीतने के बाद स्वेदश लौटी टीम को ऐसा स्वागत मिला जिसने दुनिया के खेल प्रेमियों को हैरान कर दिया है. बोत्सवाना ने अपना सबसे बड़ा स्टेडियम बुक किया था.

इस स्टेडियम में पूरे देश से खेल प्रेमी पहुंचे थे. खुली बस में 200 मीटर दौर में गोल्ड मेडल  वाले लेस्टाइल टेबोगो और टीम बैठी हुई थी और पुलिस टीम बस को स्कॉट कर रही थी. बस को पूरे स्टेडियम धुमाया गया और खिलाड़ियों ने फैंस का अभिवादन स्वीकार किया. ये दृश्य भव्य था. ओलंपिक में मेडल जीतने वाला हर एथलीट स्वदेश वापसी पर ऐसे ही स्वागत की अपेक्षा करेगा.

पेरिस ओलंपिक 2024 के टॉप 5 देश 

पेरिस ओलंपिक में 40 गोल्ड, 44 सिल्वर और 42 ब्रांज जीत अमेरिका नंबर वन, 40 गोल्ड, 27 सिल्वर और 24 ब्रांज जीत चीन दूसरे, 20 गोल्ड, 12 सिल्वर और 13 ब्रांज जीत जापान तीसरे, 18 गोल्ड, 19 सिल्वर और 16 ब्रांज जीत ऑस्ट्रेलिया चौथे और 16 गोल्ड गोल्ड, 26 सिल्वर और 22 ब्रांज जीत फ्रांस 5 वें नंबर पर है.

ये भी पढ़ें-   Viral Video: मिशेल सेंटनर ने पकड़ा ऐसा कैच, देख कर आपका सर चकरा जाएगा

Paris Olympics 2024 Olympics 2024 Botswana
Advertisment
Advertisment