Cricket: साल 2024 में अब तक लगभग दर्जन भर बड़े खिलाड़ियों ने खेल से संन्यास की घोषणा कर दी है. बात अगर क्रिकेट की करें तो डेविड वॉर्नर, डेविड मलान, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ियों ने अंतराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया है. वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली, रवींद्र जडेजा ने टी 20 से संन्यास की घोषणा कर दी है. इस कड़ी में एक और युवा खिलाड़ी का नाम जुड़ने वाला है जो अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाला है.
सिर्फ 26 साल की उम्र में संन्यास
ऑस्ट्रेलिया के 26 साल के युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है. वे मेडिकली अनफिट हैं और इसी वजह से उन्हें संन्यास लेना पड़ रहा है. विल पुकोवस्की लगातार होने वाली कनक्शन की समस्या की वजह से परेशान रहे हैं और इसी वजह से संन्यास ले रहे हैं. हालांकि संन्यास का फैसला उन्होंने काफी पहले जिसकी घोषणा अब वे सार्वजनिक रुप से करने वाले हैं. ऑस्ट्रेलिया की 'न्यूज 9' वेबसाइट ने ये रिपोर्ट प्रकाशित की है.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का भविष्य माना जाता था
विल पुकोवस्की को एक समय डेविड वॉर्नर के बाद ऑस्ट्रेलिया का अगला बड़ा ओपनर माना जाता था लेकिन उनके करियर बेहद निराशाजनक अंत हो रहा है. शायद कोई भी क्रिकेटर अपने करियर का ऐसा अंत नहीं सोचता है.पुकोवस्की के संन्यास का ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पर निश्चित रुप से असर पड़ेगा. बात करियर की करें तो इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 1 टेस्ट मैच खेला था जिसमें 1 टेस्ट में 72 रन उन्होंने बनाए थे. वहीं 36 प्रथम श्रेणी मैच में 2350 और 14 लिस्ट ए मैच में 333 रन उन्होंने बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- विराट कोहली को देखकर मैं नर्वस हो गया, बात भी नहीं कर सका, दिग्गज अभिनेता का बयान
ये भी पढ़े- Video: बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए पानी में उतरीं रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा, लोग बोले- नेता ऐसा होना चाहिए