Advertisment

PAK vs ENG: बेन डकेट ने पाकिस्तानी गेंदबाजों का बनाया मजाक, स्पिनर्स पर कहर बनकर टूटे, जड़ा चौथा टेस्ट शतक

PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने तूफानी शतक जड़ा.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
PAK vs ENG Ben Duckett hits 4th test hundred hits 114 run on 129 balls with 16 fours

PAK vs ENG Ben Duckett (Image- Social Media)

Advertisment

PAK vs ENG: भारत और पाकिस्तान के बीच मुल्तान में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बैटिंग की थी. पाकिस्तान की बैटिंग को देख ऐसा लग रहा था कि पिच मुश्किल है और रन बनाना कठिन है लेकिन जब इंग्लैंड बल्लेबाजी करने आई तब मामला पूरी तरह बदला हुआ लग रहा था. गेंद फिल्ड के चारो तरफ जा रही थी और फिल्डर भी हर तरफ दौड़ते हुए दिखाई दे रहे थेे. ये सब हो रहा था बेन डकेट की वजह से जिन्होंने तूफानी अंदाज में अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक लगाया.

डकेट का चौथा शतक

ओपनिंग करने आए बेन डकेट ने महज 120 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक लगा दिया. डकेट ने 129 गेंद में 16 चौके लगाते हुए 114 रन की पारी खेली. इस पारी के दौरान डकेट  ने पाकिस्तान के हर स्पिनर की जमकर कुटाई की. साजिद खान, नोमान, जाहिद और सलमान आगा की गेंदों का डकेट पर कोई खास असर नहीं पड़ा. डकेट जबतक क्रीज पर रहे इंग्लैंड की रन गति तेजी से बढ़ती रही. डकेट चौथे विकेट के रुप में साजिद खान की गेंद पर आउट हुए.

पाकिस्तान की वापसी 

बेन डकेट की मदद से इंग्लैंड ने तेजी से रन बनाए लेकिन उसके विकेट भी गिरते रहे. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 53 ओवर में 6 विकेट पर 239 रन बना थे. जेमी स्मिथ 12 और ब्रायडन कार्स 2 पर नाबाद हैं. जैक क्रॉले 27, ओली पोप 29, जो रुट 34, हैरी ब्रूक 9 और कप्तान बेन स्टोक्स 1 रन बनाकर आउट हुए.  पाकिस्तान के लिए साजिद खान ने 4, नोमान अली ने 2 विकेट लिए हैं.

पाकिस्तान की पारी 366 पर सिमटी

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान कामरान गुलाम के 118, सईम अयूब 77 रन के बावजूद 366 रन ही बना सकी. मोहम्मद रिजवान ने 41, आमेर जमाल ने 37, सलमान अली आगा ने 31 और नोमान अली ने 32 रन बनाए. नोमान और आमेर ने अगर 9 वें विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी न की होती तो पाकिस्तान 320 तक सिमट जाती. इंग्लैंड के लिए जैक लिच ने 4 विकेट लिए 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स का हेड कोच बन सकता है ये पूर्व खिलाड़ी, भारत के लिए खेल चुका है 40 वनडे

ये भी पढ़ें-  IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड सीरीज के बीच इन 3 दिग्गज क्रिकेटर्स को ICC का बड़ा सम्मान 

ये भी पढ़ें-  Video: बन गया T20I का नया विश्व रिकॉर्ड, क्रिस गेल, डिविलयर्स और सूर्या जैसे खूंखार बल्लेबाज भी ऐसा नहीं कर सके हैं

cricket news in hindi Ben Duckett Ben Duckett century PAK vs ENG
Advertisment
Advertisment
Advertisment