PAK W vs NZ W: पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी 20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल के रेस से बाहर हो गई है. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को जीत के लिए 111 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन पाकिस्तान की पूरी टीम 11.4 ओवर में 56 पर सिमट गई और मैच 54 रन से गंवा बैठी. पाकिस्तान इस हार के साथ सेमीफाइनल के रेस से तो बाहर हो गई ही गई उसकी हार के साथ ही भारतीय टीम भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है.
बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन
पाकिस्तान के पास जीत के लिए 111 रन का आसान लक्ष्य मिला था. टीम आसानी से इस लक्ष्य को हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना सकती थी लेकिन न्यूजीलैंड की घातक गेंदबाजी और मजबूत क्षेत्ररक्षण के आगे टीम ने घुटने टेक दिए. पाकिस्तान की पूरी टीम 11.4 ओवर में 56 पर सिमट गई. सिर्फ 2 बल्लेबाज दहाई अंक में जा पाई. वहीं 5 बल्लेबाज शून्य पर रही. कप्तान फातिमा सना 21 और मुनीबा अली ने 15 रन बनाए. एमिला केर ने 3, इडेन कार्सन ने 2, रोजमेरी मायर, ली ताहुहु और फ्रान जोनास को 1-1 विकेट मिला है.
ये भी पढ़ें- Babar Azam: बाबर आजम को सपोर्ट करना पड़ा भारी, इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को PCB ने भेज दिया नोटिस
न्यूजीलैंड ने बनाए थे 110
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी बेहद निराशाजनक रही थी और उम्मीद के अनुरुप स्कोर बनाने में नाकाम रही. ओपनर सूजी बेट्स 28 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहीं. वहीं ब्रूक हालिडे ने 22 रन बनाए. जॉर्जिया पॉलिमर ने 17 और कप्तान सोफी डिवाइन ने 19 रन बनाए.
ये भी पढ़ें- BCCI big decision: बीसीसीआई का बड़ा फैसला, खत्म हो गया ये रोमांचक नियम
नशरा संधू की बेहतरीन गेंदबाजी
पाकिस्तान के लिए नशरा संधू ने बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने ने 4 ओवर में महज 18 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके अलावा सादिया इकबाल, निडा डार और ओमानिया सोहेल ने 1-1 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें- Pakistan Team: हैरान करने वाला खुलासा, ड्रेसिंग रुम की खबरें लीक कर रहा था, इसलिए पाकिस्तान टीम से ड्रॉप हुआ ये खिलाड़ी