Advertisment

PCB ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का किया ऐलान, 5 नए खिलाड़ी शामिल, Babar Azam पर चौंकाने वाला फैसला

PCB Central Contracts: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साल 2024-25 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है. इसमें कुल 25 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. वहीं बाबर आजम को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Pakistan Cricket Team

PCB ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का किया ऐलान (Social Media)

Advertisment

PCB Central Contracts: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 2024-25 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी है. जिसमें कुल 25 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. यह कॉन्ट्रैक्ट 1 जुलाई, 2024 से लागू हुआ. इस कॉन्ट्रैक्ट में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान पर PCB मेहरबान नजर हुई है. दरअसल इन दोनों ही खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में सबसे अलग रखा गया. 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वहीं है जो पिछले साल खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच 3 साल की अवधि के लिए सहमति हुई थी. बता दें कि PCB ने इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को 2023 वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले पेश किया था, लेकिन टूर्नामेंट में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बोर्ड को उसकी समीक्षा करने के लिए मजबूर होना पड़ा था. 

बाबर-रिजवान को 'ए' में किया गया शामिल, 5 नए खिलाड़ी भी जुड़े

PCB ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को कुल 'चार' कैटेगरी में बांटा है. जिसमें 'ए', 'बी', 'सी' और 'डी' शामिल है. सबसे ऊंची 'ए' कैटेगरी में सिर्फ बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) को रखा गया. इसके अलावा नए 5 खिलाड़ियों को 'डी' कैटेगरी में शामिल किया गया है. नए खिलाड़ियों में, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली, मोहम्मद इरफान खान और उस्मान खान को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा बने हैं.

वहीं शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi), नसीम शाह और टेस्ट कप्तान शान मसूद (Shan Masood) जैसे स्टार खिलाड़ियों को 'बी' कैटेगरी में रखा गया. इसके अलावा कुछ स्टार खिलाड़ी 'सी' कैटेगरी का हिस्सा बनाया गया है.

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों की लिस्ट और कैटेगरी

'ए' कैटेगरी (2 खिलाड़ी)- बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान. 

'बी' कैटेगरी (3 खिलाड़ी)- नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और शान मसूद.

'सी' कैटेगरी (9 खिलाड़ी)- अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, नोमान अली, सईम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा, सऊद शकील और शादाब खान. 

डी कैटेगरी (11 खिलाड़ी)- आमिर जमाल, हसीबुल्लाह, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मुहम्मद इरफान खान, मोहम्मद वसीम जूनियर और उस्मान खान. 

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-11, जानें किस-किसको मिलेगा मौका?

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: हार पचा नहीं पा रहा भारतीय मैनेजमेंट, रोहित-विराट जैसे सीनियर्स की भी दीवाली छुट्टी कैंसिल!

sports news in hindi cricket news in hindi PAKISTAN CRICKET TEAM Babar azam PCB
Advertisment
Advertisment