Champions Trophy: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होना है. ये मेगा इवेंट फरवरी-मार्च 2025 में होना है. पाकिस्तान बोर्ड इस टूर्नामेंट की तैयारी कर रहा है. बोर्ड को सबसे बड़ा खतरा भारत से है. दरअसल, बीसीसीआई ने अभी तक इस बात की गारंटी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को नहीं दी है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी. ये पाक की बेचैनी की सबसे बड़ी वजह है. अगर भारत ने इनकार किया को पीसीबी को बड़ा नुकसान झेलने के लिए तैयार रहना होगा. पीसीबी अपनी तरफ से हर मुमकीन कोशिश कर रहा है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आए और अब उसकी कोशिश में पाकिस्तान सरकार भी शामिल हो गई है.
प्रधानमंत्री को भेजा न्यौता
पाकिस्तान ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अक्तूबर में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन की बैठक के लिए न्यौता भेजा है. इसकी पुष्टी पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज बलूच ने की है. ये बैठक 15-16 अक्टूरर को इस्लामाबाद में होने वाली है. ये एक राजनीतिक बैठक है और क्रिकेट से इसका कोई लेना देना नहीं है. साथ ही पीएम मोदी जाएंगे या नहीं इस पर भी कोई स्पष्टता नहीं है लेकिन पाकिस्तान ने मोदी को न्यौता देकर कहीं न कहीं मैत्री का हाथ जरुर बढ़ाया है. पाक की सोच होगी कि अगर एससीओ बैठक में मोदी पहुंचते हैं और उनकी शहबाज शरीफ से बात होती है तो संभव है कि भारतीय टीम का चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने का रास्ता खुले. हालांकि ये सब कयास हैं लेकिन पाकिस्तान ने कहीं न कहीं अपनी तरफ से चाल जरुर चली है.
पाकिस्तान को किस बात का डर?
एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में होना था. भारतीय टीम को भी पाकिस्तान जाना था लेकिन सुरक्षा मामलों की वजह से बीसीसीआई ने टीम इंडिया को वहां भेजने से मना कर दिया था. बीसीसीआई के इनकार के बाद एशिया कप हाईब्रिड मॉडल में हुआ था और भारत के सभी मैच श्रीलंका में हुए थे. इससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को घाटा हुआ था. अगर भारतीय टीम फिर से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई तो बोर्ड को बड़ा नुकसान होगा. इसी ,से बचने के लिए पीसीबी और सरकार भारत को बुलाने के तमाम प्रयास कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ये खाएगा ज्यादा प्रमोशन कम करेगा, इस कंपनी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर को बनाया ब्रैंड एंबेसडर तो सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक
ये भी पढ़ें- Jasprit Bumrah: आपको सबसे मुश्किल बल्लेबाज कौन लगता है, जसप्रीत बुमराह का जवाब आपको चौंका देगा