Advertisment

Paris Olympics 2024 8th day Live Updates : तीरंदाजी में दीपिका के हाथ लगी निराशा, कोरिया की खिलाड़ी ने क्वार्टर फाइनल में हराया

Paris 2024 Olympics 8th day Live Updates: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय एथलीट्स किन-किन खेलों में एक्शन में नजर आएंगे? पल-पल की अपडेट्स के लिए आप इस पेज को रीफ्रेश करते रहें...

author-image
Pankaj Kumar
एडिट
New Update
deepika kumari

Paris Olympics 2024 8th day Live Updates : मनु भाकर पर होंगी निगाहें, दिला सकती हैं भारत को चौथा मेडल (Image- Social Media)

Paris Olympics 2024 8th day Live Updates: भारत के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 का 8 वां दिन बेहद खास है. पहले ही दो मेडल जीत चुकी मनु भाकर 25 मीटर शूटिंग के फाइनल में पहुंच चुकी हैं. उनसे एक और मेडल की उम्मीद है. वहीं मुक्केबाज निशांत देव भी देर रात क्वार्टर फाइनल में मैक्सिको के मार्को वेरडे से भिड़ेंगे. निशांत अगर इस मैच में जीत हासिल करते हैं तो उनका एक पदक पक्का हो जाएगा. तीरंदाजी में भी मेडल आ सकता है. महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी और भजन कौर प्री क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज करती हैं तो दोनों ही क्वार्टर फाइनल में एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. 8 वें दिन की भारतीय एथलीट के इवेंट्स की पल पल की अपडेट हम आपको देते रहेंगे. आप जुड़े रहिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ ....

Advertisment

 

ये भी पढ़ें-  Manu Bhaker: मनु भाकर की ब्रैंड वैल्यू आसमान में, 40 से ज्यादा कंपनिया कर रहीं भारत लौटने का इंतजार, जानें एक विज्ञापन की फीस

  • Aug 03, 2024 17:44 IST
    दीपिका कुमारी के हाथ लगी निराशा

    क्वार्टर फाइनल मैच में दीपिका कुमारी 4-6 से हार गई हैं. कोरिया की खिलाड़ी नाम सु-ह्योन ने 5वां सेट जीतकर मैच अपने नाम कर लिया. दीपिका की हार के साथ ही तीरंदाजी में भारतीय चुनौती खत्म हो गईं. भारत आर्चरी में आज तक मेडल नहीं जीत सका. 



  • Aug 03, 2024 17:20 IST
    क्वार्टर फाइनल मैच होगा शुरू

    तीरंदाजी में वुमेन्स सिंगल्स में क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जा रहे हैं. कुछ ही देर में भारत की दीपिका कुमारीका मुकाबला खेला जाएगा, जहां उनका सामना साउथ कोरिया की नाम सु-ह्योन से होगा.



  • Aug 03, 2024 14:24 IST
    पेरिस ओलंपिक: क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं तीरंदाज दीपिका कुमारी, जर्मनी की मिशेल क्रोपेन को 6-4 से हराया

    महिला आर्चर  दीपिका कुमारी ने व्यक्तिगत इवेंट के एलिमिनेशन राउंड में जर्मनी की खिलाड़ी को 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.



  • Aug 03, 2024 13:23 IST
    मनु भाकर के तीसरे मेडल की उम्मीद टूटी

    10 मीटर पिस्टल शूटिंग में भारत को 2 ब्रांज दिला चुकी मनु भाकर के तीसरे मेडल की उम्मीद टूट गई. 25 मीटर पिस्टल शूटिंग के फाइनल में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद वे मेडल नहीं जीत सकी. 

     



  • Aug 03, 2024 13:18 IST
    दूसरे स्टेज की दूसरी सीरीज के बाद मनु भाकर तीसरे स्थान पर 

    25 मीटर पिस्टल मेडल इवेंट में दूसरे स्टेज की समाप्ति के बाद मनु भाकर तीसरे नंबर पर हैं. इस सीरीज में उन्होंने सभी शॉट निशाने पर मारे. वो पहली स्टेज की तीन सीरीज खत्म होने के बाद दूसरे स्थान पर थीं.

     



  • Aug 03, 2024 13:07 IST
    छठे स्थान पर मनु भाकर

    पहली सीरीज खत्म होने के बाद मनु भाकर छठे नंबर पर हैं. उन्होंने 5 शॉट में से 2 हिट किया.



  • Aug 03, 2024 12:48 IST
    महिला स्कीट क्वालिफिकेशन में पहले दिन के इवेंट की शुरुआत 

    इस इवेंट में भारत की तरफ से रायजा ढिल्लों और माहेश्वरी चौहान हिस्सा ले रही हैं. 



  • Aug 03, 2024 12:47 IST
    गोल्फ में पुरुष व्यक्तिगच राउंड 3 शुरु 

    पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्फ में पुरुष व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले के तीसरे राउंड की शुरुआत हो गई है. इसमें भारत का प्रतिनिधित्व गगनजीत भुल्लर और शुभंकर शर्मा हिस्सा ले रहे हैं. 



Manu Bhaker Paris Olympics 2024 Hindi Paris Olympics 2024 News manu bhaker shooting
Advertisment
Advertisment