Paris Olympics 2024 Day-4 Live Updates: पेरिस ओलंपिक 2024 का चौथा दिन है. अब तक भारत ने सिर्फ एक मेडल जीता है, जो मनु भाकर ने निशानेबाजी में दिलाया है. अब आज भारत दूसरा मेडल जीतना चाहेगा. अपने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए आप उनके मैचों पर नजर रखें. यहां आपको भारतीय एथलीट्स के गेम्स से जुड़ी अपडेट्स यहां मिलेगी...
-
Jul 30, 2024 22:11 ISTमुक्केबाजी में जैस्मीन लम्बोरिया की हार
मुक्केबाजी में जैस्मीन लम्बोरिया को मिली हार
भारत की जैस्मीन लम्बोरिया को 57 किलोग्राम बॉक्सिंग फाइट में हार का सामना करना पड़ा है. नेस्टी पेटेशियो ने उन्होंने 0-5 से हराया. सभी 5 जजों ने सर्वसम्मति से फिलीपींस की फाइटर के पक्ष में फैसला सुनाया.
-
Jul 30, 2024 20:22 ISTअश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो को मिली हार
पेरिस ओलंपिक की महिला युगल स्पर्धा के ग्रुप सी में सेतियाना मोपासा और एंजेला यू की ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी के खिलाफ अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो को हार का सामना करना पड़ा. अश्विनी और तनीषा की जोड़ी को मापुसा और यू की जोड़ी ने 38 मिनट में 15-21, 10-21 से हराया.
-
Jul 30, 2024 19:57 ISTअमित पंघाल ने 4-1 से हारा मुकाबला
मुक्केबाजी में राउंड-16 में भारत के अमित पंघाल जाम्बिया के पैट्रिक चिनेम्बा से हार गए हैं. इसी के साथ वह पेरिस ओलंपिक 2024 से बाहर हो गए हैं और उनका मेडल जीतने का सपना भी टूट गया. पंघाल को जाम्बिया के प्लेयर ने 4-1 से हाराया.
-
Jul 30, 2024 18:43 ISTहॉकी में भारत ने 2-0 से जीता मैच
हॉकी में भारत ने आयरलैंड को 2-0 से हरा दिया है. भारत अब तक ग्रुप बी में अजेय रहा है और 7 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गया है. अगर आज अर्जेंटीना अपने ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड को हरा देता है तो भारतीय टीम क्वार्टरफाइनल में पहुंच जाएगी.
-
Jul 30, 2024 17:59 ISTचिराग-सात्विक ने जीता पहला सेट
बैडमिंटन की मेंस डबल्स इवेंट में चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रेड्डी ने पहले सेट में इंडोनेशिया के फजर अल्फियां और मोहम्मद रियान एड्रियांतो को 21-13 से हरा दिया है. ये दोनों टीमें पहले ही क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की कर चुकी हैं, लेकिन जीतने वाली टीम इस ग्रुप में टॉप पर फिनिश करेगी.
-
Jul 30, 2024 17:21 ISTभारतीय हॉकी टीम ने हासिल की 2-0 से बढ़त
भारतीय हॉकी टीम का आयरलैंड से मुकाबला शुरू हो गया है. आयरलैंड के खिलाफ मैच में भारतीय टीम ने 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. पहले हरमनप्रीत सिंह ने पेनाल्टी स्ट्रोक पर भारत के लिए गोल किया. दूसरी बार भारतीय टीम को पेनाल्टी कॉर्नर मिला और कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने बेहतरीन गोल कर दिया है.
-
Jul 30, 2024 14:58 ISTपृथ्वीराज ने ट्रैप इवेंट में दिखा रहे दम
पृथ्वीराज ने मेन्स के ट्रैप में दूसरे दिन शानदार शुरुआत की है. पहले दिन 3 राउंड के बाद उनका स्कोर 68 था. वह 30 शूटर्स में 30वें नंबर पररहे थे. अब चौथे राउंड में उन्होंने सभी टारगेट हिट करके 25 पॉइंट हासिल कर लिए हैं. उनके 93 पॉइंट हो गए हैं. हालांकि अभी 2 राउंड का गेम बचा हुआ है, उसके बाद ही नतीजा मालूम चलेगा.
-
Jul 30, 2024 14:50 ISTस्वतंत्रता से पहले हुआ था ऐसा
मनु से पहले ब्रिटिश-भारतीय एथलीट नॉर्मन प्रिचर्ड ने 1900 ओलंपिक में 200 मीटर स्प्रिंट और 200 मीटर बाधा दौड़ में 2 रजत पदक जीते थे, लेकिन यह उपलब्धि स्वतंत्रता से पहले की थी. लेकिन, स्वतंत्रता के बाद एक ही ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली मनु पहली भारतीय एथलीट बन गई हैं.
-
Jul 30, 2024 14:39 ISTभारत ने जीते कुल 2 मेडल्स
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने अब तक 2 मेडल जीते हैं और दोनों ही मेडल निशानेबाजी में आए हैं. आपको बता दें, टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत ने 1 गोल्ड सहित कुल 7 मेडल जीते थे.
-
Jul 30, 2024 14:25 ISTप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
भारत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में दूसरा मेडल जीता, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे दोनों निशानेबाजों को बधाई देते हुए पोस्ट शेयर किया. पीएम ने लिखा- हमारे शूटर्स हमें गर्व महसूस कराते रहेंगे! ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज पदक जीतने के लिए मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बहुत-बहुत बधाई हो. इन दोनों ने शानदार कौशल और टीम वर्क दिखाया है.' भारत इस वक्त बहुत ही खुश है.मनु के लिए, यह उनका लगातार दूसरा ओलंपिक पदक है, जो उनकी निरंतर उत्कृष्टता और समर्पण को दर्शाता है. #चीयर4भारत
Our shooters continue to make us proud!
— Narendra Modi (@narendramodi) July 30, 2024
Congratulations to @realmanubhaker and Sarabjot Singh for winning the Bronze medal in the 10m Air Pistol Mixed Team event at the #Olympics. Both of them have shown great skills and teamwork. India is incredibly delighted.
For Manu, this… pic.twitter.com/loUsQjnLbN -
Jul 30, 2024 14:15 ISTमनु भाकर ने रचा इतिहास
वुमन 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद अब मनु भाकर ने मिक्सड डबल्स में भी मेडल जीत लिया है. इसी के साथ मनु ने इतिहास रच दिया. आजादी के बाद वह एक ही ओलंपिक में भारत के लिए 2 मेडल जीतने वाली भारत की पहली एथलीट बन गई हैं.
-
Jul 30, 2024 13:54 ISTयहां देखें ऐतिहासिक पल
BRONZE MEDAL FOR INDIA!
— JioCinema (@JioCinema) July 30, 2024
WATCH LIVE NOW on #Sports18 and stream FREE on #JioCinema! 👇🏻https://t.co/iUm7ClTL2s#OlympicsOnJioCinema #OlympicsOnSports18 #JioCinemaSports #Cheer4Bharat #Paris2024 pic.twitter.com/XqyWZxDxJ2 -
Jul 30, 2024 13:22 ISTमनु भाकर और सरबजोत सिंह ने जीता ब्रॉन्ज
इंतजार खत्म हुआ और भारत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में दूसरा मेडल जीत लिया है. 22 साल की मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में भारत को गोल्ड मेडल जिताया है.
-
Jul 30, 2024 13:07 ISTमनु भाकर और सरबजोत दिखा रहे गजब की एकाग्रता
10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट मनु भाकर सरबजोत सिंह की जोड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. 5 राउंड के बाद भारत के पास 8 अंक है और वह आगे चल रही है. भारतीय जोड़ी का सामना साउथ कोरिया से हो रहा है.
-
Jul 30, 2024 12:53 ISTशूटिंग एरीना में पहुंची भारत की शूटिंग जोड़ी
शूटिंग में आज भारत को एक और मेडल की उम्मीद है. मनु भाकर और सरबजोत सिंह 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड में हिस्सा लेने के लिए शूटिंग एरीना में पहुंच चुके हैं.
-
Jul 30, 2024 12:34 ISTबिहार की MLA पर रहेंगी नजरें
पेरिस ओलंपिक 2024 में बिहार की MLA श्रेयसी सिंह भी हिस्सा ले रही हैं. वह शॉर्ट गन ट्रैप वुमेन इवेंट में एक्शन में आज नजर आएंगी. इनका मैच बस शुरू ही होने वाला है.
-
Jul 30, 2024 12:15 ISTकहां देख सकते हैं लाइव?
आप न्यू-18 नेटवर्क के स्पोर्ट्स चैनल्स पर इन सभी गेम्स को लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा यदि आप इन गेम्स को मोबाइल में बिलकुल फ्री देखना चाहते हैं, तो आप Reliance Jio कंपनी के Jio Cinema App पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं.
-
Jul 30, 2024 11:56 IST12.30 बजे से शूटिंग एक्शन शुरू
आज पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन पृथ्वीराज टोंडिमन निशानेबाजी में सबसे पहले एक्शन में नजर आएंगे. उनका मैच दोपहर 12.30 बजे से शुरू हो जाएगा.
-
Jul 30, 2024 11:44 IST1 बजे से शुरू होगा मनु भाकर और सरबजोत सिंह का मैच
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को मेडल जिता चुकीं मनु भाकर आज एक बार फिर मेडल पर निशाना साधेंगी. 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड इवेंट में मनु और सरबजोत सिंह फाइनल खेलेंगे. इनका मैच दोपहर 1 बजे से शुरू होगा.
-
Jul 30, 2024 11:25 ISTManika Batra ने रचा इतिहास
मनिका बत्रा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में नया रिकॉर्ड बना लिया है. ओलंपिक इतिहास में राउंड ऑफ 16 में पहुंचने वाली पहली भारतीय टेबल टेनिस प्लेयर बन गई हैं. आज तक कोई भी भारतीय इस स्तर तक नहीं पहुंच सका. मनिका से पहले ये रिकॉर्ड शतक कमल के नाम दर्ज था. वह टोक्यो ओलंपिक 2020 में मेन्स सिंगल्स में 32 के राउंड तक पहुंचे थे. बताते चलें, पेरिस ओलंपिक 2024 में मनिका बन्ना ने राउंड ऑफ 64 में ग्रेट ब्रिटेन की अन्ना हर्से को हराया था.
-
Jul 30, 2024 11:08 ISTशाम 4:15 बजे से शुरू होगा हॉकी मैच
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत हॉकी में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है. अब तक खेले गए दोनों ही मैच जीत चुका है. अब तीसरा मैच मंगलवार यानि आज आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा. ये मैच शाम 4:15 बजे से शुरू होगा.
-
Jul 30, 2024 10:53 ISTयहां देखें आज भारत का पूरा शेड्यूल
Day 4⃣ schedule of the #ParisOlympics2024 is OUT!!
— SAI Media (@Media_SAI) July 29, 2024
Spot all the thrilling events & your favorite athletes who will be in action tomorrow😍
Catch every moment of the #OlympicsOnJioCinema & DD Sports.
Let's #Cheer4Bharat with all our might💪👏 pic.twitter.com/Se1mds4YYr -
Jul 30, 2024 10:49 ISTमेडल टैली में कौन है सबसे आगे?
पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल टैली पर गौर करें, तो जापान 12 मेडल्स के साथ नंबर-1 पर है. वहीं, भारत ने अब तक सिर्फ एक मेडल जीता है, जो मनु भाकर ने जिताया है.