Paris Olympics 2024 Day 9 Live Update: पेरिस ओलंपिक 2024 के शुरुआती 8 दिन भारत के लिए निराशाजनक रहे हैं. भारतीय टीम सिर्फ 3 मेडल जीतने में सफल रही है. टीम के लिए इवेंट का 9 वां दिन बेहद खास है. भारतीय हॉकी टीम जहां ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ेगी. वहीं लक्ष्य सेन अपना सेमीफाइनल मैच खेलेंगे. वहीं लवलीना बोरगोहेन भी बॉक्सिंग रिंग मेंउतरेंगी. इसलिए आज का दिन बेहद खास है. लक्ष्य सेन अगर जीत दर्ज करते हैं तो भारत का एक मेडल पक्का हो जाएगा. इसके अलावा भी टीम इंडिया के कई और अहम इवेंट्स हैं. भारतीय टीम की तमाम इवेंट्स से जुड़ी जानकारी के लिए आप हमारे लाइव अपडेट से जुड़े रहिए...
ये भी पढ़ें- Olympic 2024: लंदन, रियो, टोक्यो और अब पेरिस, 4 ओलंपिक के बाद भी इस एथलीट की झोली मेडल से खाली
-
Aug 04, 2024 16:46 ISTसेमीफाइनल में हारे लक्ष्य
भारतीय स्टार प्लेयर लक्ष्य सेन बैडमिंटन मेंस सिंगल के सेमीफाइनल मैच में हार गए हैं. उनके प्रतिद्वंदी विक्टर एक्सेलसेन ने इस मुकाबले में 21-20 और 21-14 के अंतर से लक्ष्य को हरा दिया. हालांकि, अभी भी लक्ष्य के पास ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका है.
-
Aug 04, 2024 15:51 ISTलक्ष्य के सेमीफाइनल मुकाबले का आगाज
बैडमिंटन में मेंस सिंगल्स का सेमीफाइनल लक्ष्य सेन और एक्सेलसन विक्टर के बीच खेला जा रहा है. दोनों के बीच यह मुकाबला शुरू हो चुका है. लक्ष्य शुरुआती गेम में पिछड़ गए हैं.
-
Aug 04, 2024 15:51 ISTक्वार्टर फाइनल में हारीं लवलीना
बॉक्सिंग में भारत के हाथ निराशा लगी है. लवलीना बोरगोहेन क्वार्टर फाइनल में हार गई हैं. उन्होंने चीन की ली क्वीन ने हराया. लवलीन ने यह मुकाबला 1-4 से हारीं.
-
Aug 04, 2024 14:54 ISTभारत के बाद ग्रेट ब्रिटेन ने भी दागा गोल, मैच 1-1 से बराबरी पर
भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच खेला जा रहा मैच 1-1 से बराबरी पर आ गया है. भारत के गोल के बाद ब्रिटेन ने भी गोल करते हुए मैच को बराबरी पर ला दिया.
-
Aug 04, 2024 14:17 ISTकप्तान हरमनप्रीत ने दागा गोल, भारत ने 1-0 की बढ़त बनाई
पेरिस ओलंपिक में ग्रेट ब्रिटेन के साथ खेले जा रहे मैच में भारतीय टीम 1-0 से आगे हो गई है. पहला गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने ठोका है. हरमनप्रीत ने पेनाल्टी को गोल में बदला.
-
Aug 04, 2024 13:41 ISTभारतीय हॉकी टीम का ग्रेट ब्रिटेन से मुकाबला शुरु
सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए भारतीय हॉकी टीम का ग्रेट ब्रिटेन के साथ मैच शुरु हो गया हैै. भारतीय टीम ने टोक्यो ओलंपिक में ग्रेट ब्रिटेन को हराया था.