Paris olympics 2024: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत जीत के साथ की है. न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप के अपने पहले मैच में 1-0 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने दमदार वापसी की और 3-2 से मैच जीत कर ओलंपिक अभियान का शानदार आगाज किया. हॉकी में भारतीय टीम से देश पदक की उम्मीद कर रहा है और टीम ने उसी उम्मीद के अनुरुप शुरुआत भी की है.
पिछड़ने के बाद वापसी
मैच के पहले क्वार्टर में न्यूजीलैंड ने गोल करके 1-0 की बढ़त बना ली थी. इसके बाद टीम इंडिया ने दमदार वापसी की और 24 वें मिनट में मनदीप सिंह ने गोल कर भारत को 1-1 के बराबरी पर ला दिया. इसके बाद मैच के 34 वें मिनट में विवेक सागर प्रसाद ने दूसरा गोल मार भारत को 2-1 की बढ़त दिला दी. ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम ये मैच आसानी से जीत जाएगी तभी आखिरी क्वार्टर में न्यूजीलैंड ने गोल कर मैच को 2-2 की बराबरी पर ला दिया. कांटे की टक्कर के बीच मैच के 59 वें मिनट में टीम इंडिया के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने तीसरा गोल करते हुए भारतीय टीम को 3-2 से जीत दिला दी. भारत का अगला मैच 29 जुलाई को अर्जेंटिना से होगा.
क्या खत्म होगा 44 साल का इंतजार?
भारतीय हॉकी टीम ओलंपिक इतिहास की सबसे सफल टीम रही है. भारतीय टीम ने कुल 12 मेडल जीते हैं जिसमें 8 गोल्ड मेडल हैं. टीम इंडिया ने आखिरी बार 1980 में गोल्ड जीता था. इसके बाद 41 साल तक कोई भी मेडल ओलंपिक में नहीं जीत पाई. टोक्यो ओलंपिक 2021 में हॉकी टीम ने ब्रांज जीता था. इस बार देखना होगा कि क्या टीम गोल्ड के 44 साल के इंतजार को समाप्त कर पाती है या नहीं.
ये भी पढ़ें- IND vs SL: रियान पराग और अक्षर पटेल का गेंदबाजी में कमाल, भारत ने पहले टी 20 में श्रीलंका को 43 रन से हराया