Advertisment

Paris Olympics 2024: मनु भाकर पर होंगी नजरें, 3 पदक दांव पर, देखें 8 वें दिन भारत का पूरा शेड्यूल

Paris 2024 Olympics: भारत के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 का 8 वां दिन बेहद खास है. 3 मार्च को भारतीय टीम के पास अपनी मेडल की संख्या को बढ़ाने का बड़ा अवसर है. पहले ही दो मेडल जीत चुकी मनु भाकर 25 मीटर शूटिंग के फाइनल में पहुंच चुकी हैं और उनसे एक और मेडल की उम्मीद है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Paris Olympics 2024: India full Schedule 3rd August 8 th day all events Manu Bhaker eying her third medal

Paris Olympics 2024: मनु भाकर पर होंगी नजरें, 3 पदक दांव पर, देखें 8 वें दिन भारत का पूरा शेड्यूल (Image- Social Media)

Paris 2024 Olympics: भारत के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 का 8 वां दिन बेहद खास है. 3 मार्च को भारतीय टीम के पास अपनी मेडल की संख्या को बढ़ाने का बड़ा अवसर है. पहले ही दो मेडल जीत चुकी मनु भाकर 25 मीटर शूटिंग के फाइनल में पहुंच चुकी हैं और उनसे एक और मेडल की उम्मीद है. वहीं शानिवार देर रात मुक्केबाज निशांत देव से भी पदक की उम्मीद होगी, जो क्वार्टर फाइनल में  मैक्सिको  के मार्को वेरडे का सामना करेंगे. निशांत इस मैच में जीत के साथ ही एक पदक पक्का कर देंगे. बता दें कि मुक्केबाजी में सेमीफाइनल में पहुंचने पर मेडल कंफर्म होता है.

Advertisment

इसके अलावा तीरंदाजी में भी मेडल आने की उम्मीद है. महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी और भजन कौर प्री क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज करती हैं तो दोनों ही क्वार्टर फाइनल में एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. शनिवार को ही वुमेंस सिंग्लस तीरंदाजी का मेडल इवेंट हैं और इन दोनों में से किसी एक में भारत के लिए मेडल जीतने का मौका होगा.ओलंपिक में 8 वें दिन भारत के शेड्यूल पर नजर डालते हैं...



पेरिस ओलंपिक 2024 में 3 अगस्त को भारत का शेड्यूल 

  • दोपहर 12.30 बजे - निशानेबाजी महिला स्कीट क्वालीफिकेशन (पहला दिन)

           रेइजा ढिल्लों और माहेश्वरी चौहान

  • दोपहर 1:00 बजे - निशानेबाजी महिला 25 मीटर पिस्टल फाइनल

          मनु भाकर

  • दोपहर 1:52 बजे-  तीरंदाजी महिला व्यक्तिगत प्री-क्वार्टर फाइनल

        दीपिका कुमारी बनाम मिशेले क्रोपेन (जर्मनी)

  •  दोपहर 1:52 बजे - तीरंदाजी महिला व्यक्तिगत प्री-क्वार्टर फाइनल
Advertisment

          भजन कौर बनाम डियांडा चोइरूनिसा (इंडोनेशिया)

  • शाम 3:45 से: मेन डिंघी ओपनिंग सीरीज (रेस 5)

         विष्णु सर्वनन 

  • शाम 4:53 से: मेन डिंघी ओपनिंग सीरीज (रेस 6)

          विष्णु सर्वनन 

  • शाम 5:55 बजे- नौकायन महिलाओं की डिंगी रेस 5 और 6

          नेथरा कुमानन 

  • शाम 7:03 बजे- नौकायन महिला डिंगी (रेस छह )

         नेत्रा कुमानन 

  • रात 12:18 बजे- मुक्केबाजी पुरुष वर्ग के 71 किलोग्राम वर्ग क्वार्टर फाइनल 

         निशांत देव vs मार्को वेरडे (मैक्सिको)

ये भी पढ़ें-  Paris Olympics 2024: चीन का दबदबा बरकरार, भारत के लिए अच्छा रहा 7 वां दिन, जानें मेडल लिस्ट में टॉप 5 देश कौन हैं?

Paris Olympics 2024 Paris Olympics 2024 News manu bhaker shooting Indian players in Paris Olympics 2024
Advertisment
Advertisment