Advertisment

India Medal Tally: मेडल टैली में इतने नंबर पर पहुंचा भारत, टॉप-10 में जगह बनाने से सिर्फ एक मेडल दूर

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत ने अबतक 2 ब्रॉन्ज मेडल जीता है और इसी के साथ मेडल टैली में 25वें नंबर पर पहुंच गया है. वहीं, जापान 6 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल के साथ टॉप पर है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Paris Olympics India

Manu Bhaker, Sarabjot Singh (Social Media)

Advertisment

Paris Olympics 2024 Medal Tally: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय शूटर मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने इतिहास रच दिया है. मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम शूटिंग इवेंट में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया. भारतीय शूटरों ने कोरियाई जोड़ी को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. इस तरह पेरिस ओलंपिक में भारत का ये दूसरा मेडल है. इससे पहले रविवार को मनु भाकर ने वीमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

मनु भाकर ओलंपिक की 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थी. इसके अलावा वह एक ही ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय भी बन गई हैं.

बता दें कि पेरिस ओलंपिक में अबतक भारत ने 2 ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम किया है. इसी के साथ भारत मेडल टैली में 25वें नंबर पर पहुंच गया है. वहीं, जापान टॉप पर है. जपान ने अबतक 6 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. इसके बाद फ्रांस 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल के साथ दूसरे नंबर पर है.

तीसरे नंबर पर चीन है. चीन ने अबतक 5 गोल्ड, 5 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. वहीं, 5 गोल्ड और 4 सिल्वर मेडल के साथ ऑस्ट्रेलिया चौथे नंबर पर है. इसके बाद साउथ कोरिया 5 गोल्ड, 3 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज के साथ पांचवे नंबर पर काबिज है. अमेरिका छठे नंबर पर है. अमेरिका के खिलाड़ियों ने 3 गोल्ड, 8 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. 

वहीं, ब्रिटेन 2 गोल्ड, 5 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल के साथ 7वें और ईटली 2 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज के साथ आठवें पायदान पर है. कनाडा 2 गोल्ड, 1 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल के साथ 9वें नंबर पर काबिज है. हॉन्गकांग 2 गोल्ड और1 ब्रॉन्ज के साथ दसवें नंबर पर है.

यह भी पढ़ें:  IND vs SL Pallekele Pitch Update: पल्लेकेले की पिच पर किसे मिलेगी मदद?

Paris Olympics 2024 Latest Sports news in hindi India medal Tally today sports news in hindi Manu Bhaker manu bhaker shooting Sarabjot Singh Manu Bhaker Sarabjot Singh Paris Olympics India Medal Tally
Advertisment
Advertisment