Paris Olympics 2024 Live day 6 live: भारतीय टीम पेरिस ओलंपिक 2024 के 5 वें दिन यानी 31 जुलाई को एक भी पदक नहीं जीत सकी लेकिन इवेंट के छठे दिन यानी 1 अगस्त को कई बड़े मुकाबले खेले जाने हैं और कई मेडल आने की संभावना है. छठे दिन भारतीय टीम का आगाज सुबह 11 बजे से होगा. छठे दिन निखत जरीन, पीवी सिंधु के मुकाबले हैं साथ ही लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय के बीच भी मुकाबला होना है. आप इस लाइव से जुड़े रहिए. भारतीय इवेंट्स की पल पल की जानकारी हम आपतक पहुंचाते रहेंगे...
1 अगस्त को भारत का शेड्यूल
- सुबह 11 बजे :- पुरुष 20 किलोमीटर रेस वॉक मेडल इवेंट
परमजीत सिंह बिष्ट, अकाशदीप सिंह और विकास सिंह -
दोपहर 12: 50 पर:- महिला 20 किलोमीटर रेस वॉक मेडल इवेंट
प्रियंका
-
दोपहर 12:30 बजे से:- गोल्फ में पुरुष व्यक्तिगत राउंड 1
गगनजीत भुल्लर और शुभंकर शर्मा
- दोपहर 1 बजे:- शूटिंग में पुरुष 50 मीटर राइफल 3 पोजिशंस मेडल इवेंट
स्वप्निल कुसाले - दोपहर 1:30 बजे से पुरुष हॉकी में भारत बनाम बेल्जियम (ग्रुप-बी मैच)
-
दोपहर 2:30 बजे से:- बॉक्सिंग में महिला 50 किलोग्राम कैटेगिरी प्री-क्वार्टर फाइनल
निखत जरीन बनाम वू यू (चीन)
-
दोपहर 2:31 से:- आर्चरी में पुरुष व्यक्तिगत राउंड ऑफ 16
प्रवीण जाधव बनाम काओ वेनचाओ (चीन)
-
दोपहर 3:30 बजे- महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन क्वालीफिकेशन राउंड
सिफ्त कौर सामरा और अंजुम मौदगिल
- दोपहर 3.45 बजे से:- नौकायन में पुरुष डिंगी रेस एक और उसके बाद दूसरी
विष्णु सरवनन -
शाम 4:30 से:- बैडमिंटन में पुरुष डबल्स
सात्विक साईंराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम आरोन चिया और सो वूई यिक (मलेशिया)
-
शाम 5:40 से: - बैडमिंटन में पुरुष सिंगल प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला
लक्ष्य सेन बनाम एचएस प्रणय (दोनों भारतीय खिलाड़ी) - शाम 7:05 से - नौकायन में महिला डिंगी रेस एक और उसके बाद दूसरी नेथ्रा कुमानन
-
रात 10 बजे से- महिला बैडमिंटन सिंगल प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला
पीवी सिंधु बनाम ही बिंग जिआओ (चीन)
-
Aug 01, 2024 23:07 ISTपेरिस ओलंपिक में सिंधु का सफर समाप्त
पीवी सिंधु का पेरिस ओलंपिक 2024 से बाहर हो गईं हैं. उन्हें चीन की हे बिंज जिओ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. चीन की हे बिंज जिओ ने सिंधु को 19-21, 14-21 से हराया. सिंधु एक भी गेम जीतने में सफल नहीं हुईं.
-
Aug 01, 2024 22:37 ISTपहला गेम हारीं सिंधु
पीवी सिंधु और ही बिंग जाओ के बीच पहले गेम में कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन फिर न पहला गेम 21-19 से हार गई हैं. बता दें कि जो ही जीतेगा वह क्वार्टरफाइनल में पहुंच जाएगा.
-
Aug 01, 2024 22:25 ISTपहले गेम में पिछड़ रहीं पीवी सिंधु
पीवी सिंधु राउंड ऑफ 16 के मुकाबले के पहले गेम में पिछड़ रही हैं. चीन की एथलीट ही बिंग जाओ ने 11-8 की बढ़त बनाई हुई है.
-
Aug 01, 2024 18:40 ISTलक्ष्य ने प्रणॉय को हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
बैडमिंटन के मेंस सिंगल्स राउड ऑफ 16 में लक्ष्य सेन ने एचएस प्रणॉय को हरा दिया है. इसी के साथ लक्ष्य सेन ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. लक्ष्य ने पहले गेम में प्रणॉय को 21-12 से हरा दिया था. इसके बाद दूसरे गेम में 21-6 से हराया. हालांकि प्रणॉय ने मुकाबले में कड़ी टक्कर दी.
-
Aug 01, 2024 18:18 ISTलक्ष्य ने जीता पहला गेम
भारतीय शटलर एचएस प्रणॉय और लक्ष्य सेन के बीच रोमांचक मुकाबला चल रहा है. लक्ष्य ने पहले गेम जीत लिया है. उन्होंने प्रणॉय को 21-12 से हराया.
-
Aug 01, 2024 17:40 ISTक्वार्टर फाइनल में हारी भारतीय जोड़ी
सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी को बैडमिंट के मेंस डबल्स में क्वार्टर फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा. पहले सेट को सात्विक और चिराग ने जीता था, लेकिन दूसरे सेट में मलेशियाई जोड़ी आरोन चिया और सोह वूई यिक ने जीत दर्ज की. वहीं, निर्णायक रहे तीसरे सेट में सात्विक और चिराग को हार का सामना करना पड़ा. क्वार्टर फाइनल मैच में भारतीय जोड़ी 21-13, 14-21, 16-21 से हारी.
-
Aug 01, 2024 17:02 ISTसात्विक और चिराग ने पहला सेट जीता
सात्विक और चिराग ने मलेशियाई जोड़ी के साथ खेले जा रहे मैच में पहले सेट को जीत लिया है. उन्होंने पहला सेट 21-13 से अपने नाम किया है.
-
Aug 01, 2024 16:33 ISTसात्विक साईराज और चिराग शेट्टी का मैच शुरू
पेरिस ओलंपिक 2024 में सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी का बैडमिंट के मेंस डबल्स में क्वार्टर फाइनल मैच शुरू हो गया है. उनका सामना मलेशिया की आरोन चिया और सोह वूई यिक से हो रहा है.
-
Aug 01, 2024 15:35 ISTबेल्जियम से हारी भारतीय हॉकी टीम
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम को उसकी पहली हार का सामना करना पड़ा है. बेल्जियम के साथ खेले गए इस मैच में भारत को 1-2 से हार झेलनी पड़ी. हालांकि, ग्रुप-B में मौजूद टीम इंडिया दूसरे स्थान पर काबिज है.
-
Aug 01, 2024 14:58 ISTबॉक्सिंग में भारत को झटका, निखत जरीन को मिली हार
50 किलोग्राम कैटेगिरी वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल मैच में भारत की निखत जरीन को हार का सामना करना पड़ा है. निखत को चीन की वू यू से तीन राउंड में लगातार हार का सामना करना पड़ा.
-
Aug 01, 2024 14:31 ISTभारत और बेल्जियम के बीच हॉकी मैच 1-1 से बराबरी पर
भारत और बेल्जियम के बीच खेला जा रहा हॉकी मैच 1-1 से बराबरी पर है. बेल्जियम ने गोल कर भारत की बराबरी की है.
-
Aug 01, 2024 13:53 ISTपेरिस ओलंपिक में स्वप्निल ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
शूटिंग में पुरुष 50 मीटर राइफल 3 पोजिशंस मेडल इवेंट में स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. स्वप्निल ने 451.4 का स्कोर किया.
-
Aug 01, 2024 13:06 ISTपुरुष 20 किलोमीटर रेस वॉक मेडल इवेंट में भारत को मिली निराशा
पेरिस ओलंपिक 2024 के छठे दिन हुए पुरुष 20 किलोमीटर रेस वॉक मेडल इवेंट में भारत के तीन एथलीट्स ने हिस्सा लिया लेकिन वे मेडल जीतने में सफल नहीं हो सके. इवेंट में इक्वाडोर के डेनियल ब्रायन पिंटेडो ने गोल्ड मेडल जीता.
-
Aug 01, 2024 11:52 ISTपुरुष 20 किलोमीटर रेस वॉक मेडल इवेंट हुआ शुरू
पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की 20 किलोमीटर रेस वॉक मेडल इवेंट शुरु हो गई है. इसमें भारत के 3 एथलीट्स भाग ले रहे हैं. 2 किलोमीटर की रेस की समाप्ति के बाद भारत के विकास सिंह 11वें स्थान पर हैं.
-
Aug 01, 2024 11:16 ISTपुरुष एथलेटिक्स 20 किलोमीटर रेस वॉक शुरु
पुरुष एथलेटिक्स 20 किलोमीटर रेस वॉक शुरु हो चुका है. भारत के परमजीत सिंह बिष्ट, अकाशदीप सिंह और विकास सिंह हिस्सा ले रहे हैं.