Paris Olympics 2024 Live update: हॉकी में भारत ने न्यूजीलैंड को दी पटखनी, आखिरी मिनट में कप्तान हरमनप्रीत के गोल ने दिलाई जीत

Paris Olympics 2024 Live update: 27 जुलाई यानि आज भारत पेरिस ओलंपिक 2024 में अपना पहला मेडल जीत सकता है. यहां आपको इवेंट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट्स मिलेंगी.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Paris Olympic

Paris Olympics 2024 Live update: पेरिस ओलंपिक 2024 में भले ही अब तक भारत ने मेडल ना जीता हो, लेकिन आज 27 जुलाई को मेडल का खाता खुल सकता है. भारतीय एथलीट्स कई खेलों में आज हाथ आजमाएंगे. ऐसे में आज भारत अपना पहला मेडल जीत सकता है. यहां आपको इवेंट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट्स मिलेंगी. 

  • Jul 27, 2024 22:47 IST
    हॉकी में भारत ने न्यूजीलैंड को दी पटखनी, आखिरी मिनट में कप्तान हरमनप्रीत के गोल ने दिलाई जीत

    भारतीय हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को ग्रुप के पहले मैच में 3-2 से हरा दिया है. मैच में न्यूजीलैंड ने पहला गोल किया. इसके बाद भारत की तरफ से 24 वें और 34 वें मिनट में मनदीप सिंह और विवेक सागर ने गोल कर भारत को 2-1 से बढ़त दिलाई. इसके बाद न्यूजीलैंड ने गोल कर मैच 2-2 से बराबर कर दिया. कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 59 वें मिनट में तीसरा गोल कर भारत को 3-1 से जीत दिला दी.



  • Jul 27, 2024 22:30 IST
    हॉकी में भारत - न्यूजीलैंड के बीच कांटे की टक्कर, मैच 2-2 की बराबरी पर

    न्यूजीलैंड ने मैच के आखिरी क्वार्टर में गोल कर मैच 2-2 से बराबरी पर ला दिया है.



  • Jul 27, 2024 22:08 IST
    हॉकी में भारत ने न्यूजीलैंड से 2-1 से आगे

    न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे अपने पहले हॉकी मैच में भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है. पहले क्वार्टर में 1 गोल से पीछड़ने के बाद भारत ने दूसरे और तीसरे क्वार्टर में गोलकर 2-1 से बढ़त बनाई. भारत के लिए मनदीप सिंह ने पहला और विवेक सागर प्रसाद ने दूसरा गोल किया.  



  • Jul 27, 2024 21:09 IST
    सात्विक-चिराग की जोड़ी ने अपना पहला ग्रुप मैच जीता

    पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुष डबल्स के इवेंट में भारत की सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने अपना पहला मैच जीत लिया है. सात्विक-चिराग की जोड़ी ने फ्रांस के खिलाफ ग्रुप सी के मैच में 21-17 और 2-14 से लगातार 2 सेट जीतते हुए मैच अपने नाम किया.



  • Jul 27, 2024 20:26 IST
    लक्ष्य सेन ने अपने पहले ग्रुप मैच में हासिल की जीत, केविन कॉर्डन को लगातार 2 सेट में हराया

    पेरिस ओलंपिक के पुरुष सिंगल बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने ग्रुप एल के अपने पहले मैच में जीत दर्ज कर अपने अभियान की शानदार शुरुआती की है. लक्ष्य ने केविन कॉर्डन को लगातार 2 सेट में हराया. सेन ने पहला सेट 21-8 और दूसरा सेट 22-20 से जीता. लक्ष्य का अगला मैच बेल्जियम के जूलियन कैराग्गी से होगा. 



  • Jul 27, 2024 19:39 IST
    पहले सेट में लक्ष्य सेन की जीत 

    पेरिस ओलंपिक 2024 में बैडमिंटन सिंगल पुरुष इवेंट में भारत के लक्ष्य सेन ने कॉर्डन केविन के खिलाफ चल रहे मुकाबले का पहला सेट 21-8 से जीत 1-0 की बढ़त बना ली है.  

     



  • Jul 27, 2024 19:32 IST
    बैडमिंटन पुरुष सिंगल में लक्ष्य सेन का मुकाबला जल्द शुरु होगा

    बैडमिंटन के पुरुष सिंगल इवेंट में लक्ष्य सेन का मुकाबला जल्द शुरू होगा. उनका मैच ग्रुप एल में केविन कॉर्डन से होगा. 

     



  • Jul 27, 2024 17:21 IST
    मनु भाकर ने मेडल इवेंट में अपनी जगह पक्की की 

    मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 10 मीटर पिस्ट इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में 6 सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर 580 अंक के साथ मेडल इवेंट के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है.रिदम सांगवान मेडल इवेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगी वे 15वें स्थान पर रहीं. मुन भाकर 28 जुलाई को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 पर मेडल इवेंट में हिस्सा लेंगी. 



  • Jul 27, 2024 17:18 IST
    बारिश की वजह से रुका रोहन बोपन्ना और श्रीराम बालाजी का मैच 

    टेनिस के पुरुष डबल्स इवेंट में भारत के रोहन बोपन्ना और श्रीराम बालाजी का मैच गेल मोनफिल्स और एडौर्ड रोजर वेसलिन के साथ होना है लेकिन बारिश की वजह से मैच निश्चित समय से शुरु नहीं हो पाया है. 



  • Jul 27, 2024 16:55 IST
    मनु चौथे स्थान पर बरकरार

    महिलाओं के 10 मीटर पिस्ट इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में 6 सीरीज में से दूसरी सीरीज के खत्म होने के बाद मनु भाकर 194 अंक के साथ चौथे नंबर पर जमी हुई हैं. वहीं रिदम सांगवान 184 अंक के साथ सीधे 26वें नंबर पर पहुंच गई हैं.

     



  • Jul 27, 2024 16:34 IST
    क्वालिफिकेश राउंड की पहली सीरीज समाप्त होने तक मनु भाकर चौथे स्थान पर

    महिलाओं के 10 मीटर पिस्टल इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड की पहली सीरीज खत्म होने के बाद भारत की मनु भाकर चौथे स्थान पर रहीं. रिदम सांगवान 7वें नंबर पर हैं. इस राउंड के खत्म होने पर टॉप-8 एथलीट्स फाइनल में जगह बनाएंगे. 



  • Jul 27, 2024 16:30 IST
    5 देशों ने जीते पदक 

    पेरिस ओलंपिक के पहले चीन ने 2 गोल्ड, रिपब्लिक ऑफ कोरिया और यूएसए ने 1-1 सिल्वर मेडल और ग्रेट ब्रिटेन और कजाकिस्तान ने 1-1 ब्रॉन्ज मेडल जीता है. 



  • Jul 27, 2024 15:51 IST
    चीन को दूसरा गोल्ड 

    चीन ने पेरिस ओलंपिक 2024 का अपना दूसरा गोल्ड जीत लिया है. महिलाओं की सिंक्रोनाइज्ड 3 मीटर स्प्रिंगबोर्ड इवेंट में चीन को गोल्ड मेडल मिला.  



  • Jul 27, 2024 15:48 IST
    सरबजोत और अर्जुन चीमा से मिली निराशा

    पेरिस ओलंपिक से भारत के लिए शूटिंग में निराशाजनक खबर आई है. 10 मीटर पिस्टल के फाइनल इवेंट में सरबजोत सिंह और अर्जुन चीमा जगह बना पाने में सफल नहीं हो सके. सरबजोत 577 अंकों के साथ 9वें जबकि अर्जुन 574 अंकों के साथ 18वें स्थान पर रहे.  फाइनल में जगह बनाने के लिए दोनों को शीर्ष 8 में रहना जरुरी था. 

     



  • Jul 27, 2024 15:45 IST
    चीन ने जीता पहला गोल्ड 

    ओलंपिक 2024 में चीन ने पहला गोल्ड जीता लिया है. 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में चीन ने कोरिया को हराकर गोल्ड जीता. कोरिया को सिल्वर से संतोष करना पड़ा. 



  • Jul 27, 2024 15:03 IST
    मीराबाई चानू के नाम है रिकॉर्ड

    पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत पहले दिन मेडल जीतने से चूक गया. आपको बता दें, ओलंपिक में पहले दिन भारत को मेडल दिलाने का रिकॉर्ड वेटलिफ्टर मीराबाई चानू के नाम पर दर्ज है. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में पहले दिन सिल्वर मेडल जीतकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था.



  • Jul 27, 2024 14:52 IST
    पेरिस ओलंपिक 2024 में कजाकिस्तान ने जीता पहला मेडल

    पेरिस ओलंपिक 2024 में कजाकिस्तान ने पहला मेडल जीतने का कारनामा किया. कजाकिस्तान के शूटिंग में बॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. यह मेडल उन्हें 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में मिला है. बता दें, इस खेल में भारत की 2 जोड़ियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें एक जोड़ी 12वें और दूसरी जोड़ी 6वें स्थान पर रही.



  • Jul 27, 2024 14:40 IST
    मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल क्वॉलीफिकेशन राउंड शुरू

    पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल क्वॉलीफिकेशन की शुरुआत हो चुकी है, जहां पहली सीरीज भारत के लिए अच्छी नहीं रही. सरबजीत ने 94 अंक ही बटोरे. उनके साथी अर्जुन उसने कुछ ही बेहतर, जिन्होंने 96 अंक हासिल किए. दोनों ही शूटर्स फिलहाल टॉप 8 के ब्रैकिट से बहुत पीछे दिख रहे हैं.



  • Jul 27, 2024 13:43 IST
    रोइंग में बलराज के पास सेमीफाइनल-फाइनल में पहुंचने का मौका

    रोइंग में बलराज ने भारत की उम्मीदों को जिंदा रखा है. 25 वर्षीय के बलराज ने सात मिनट 7.11 सेकेंड का समय लिया. वह न्यूजीलैंड के थॉमस मैकिनटोश (6 मिनट 55.92 सेकेंड), स्टीफानोस एनतोस्कोस (7 मिनट 1.79 सेकेंड) और अब्देलखालेक एलबाना (7 मिनट 5.06 सेकेंड) से पीछे रहे.अब रेपेचेज में बलराज को सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा.



  • Jul 27, 2024 13:22 IST
    10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन में भारत निराश

    पेरिस ओलंपिक 2024 में 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन में भारत के हाथ निराशा लगी. रमिता और अर्जुन की जोड़ी फाइनल तक नहीं पहुंच सकी और 6वें स्थान पर रहते हुए राउंड फिनिश किया.एलावेनिल और संदीप 626.3 के कुल स्कोर के साथ 12वें स्थान पर रहे. बता दें, चीन के हुआंग युटिंग और शेंग लिहाई क्वालीफिकेशन में टॉप पर रहे.



  • Jul 27, 2024 13:10 IST
    शूटिंग का गेम हुआ शुरू

    पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय एथलीट शूटिंग में एक्शन में आ गए हैं. रमिता और अर्जुन की जोड़ी फाइनल में नहीं पहुंच सकी है। उन्होंने क्वालीफाइंग राउंड में छठे स्थान पर फिनिश किया है.



  • Jul 27, 2024 12:27 IST
    थोड़ी ही देर में शुरू होंगे शूटिंग और रोइंग के मैच

    27 जुलाई का दिन भारत के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 में खास होने वाला है. भारत आज अपना पहला मेडल जीतना चाहेगा. कुछ ही देर में शूटिंग और रोइंग के मुकाबले शुरू होने वाले हैं.



  • Jul 27, 2024 12:20 IST
    इन गेम्स में हाथ आजमनाएंगे भारतीय

    भारतीय एथलीट्स 27 जुलाई को कई खेलों में हाथ आजमाने वाले हैं.इसमें शूटिंग, रोइंग, टेनिस, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, हॉकी और मुक्केबाजी जैसे खेलों में एक्शन में नजर आएगा. शूटिंग में भारत को आज मेडल की उम्मीद रहेगी.



  • Jul 27, 2024 11:37 IST
    साई अशोक करेंगे कमाल

    पेरिस ओलंपिक 2024 में पूर्व इंटरनेशनल बॉक्सिंग प्लेयर साई अशोक रेफरी की भूमिका निभाते नजर आएंगे. इसी के साथ साई इतिहास रच देंगे. वह भारत की तरफ से एक अधिकारी के रूप में ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले सबसे युवा भारतीय बनेंगे. ओलंपिक इतिहास में साल 1904 के बाद साई अशोक चौथे भारतीय होंगे जिनको रेफरी की भूमिका निभाने का मौका मिल रहा है. 



  • Jul 27, 2024 11:18 IST
    रात 9 बजे हॉकी में होगा भारत-न्यूजीलैंड का आमना-सामना

    8 गोल्ड मेडल जीत चुकी भारतीय हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ऐसे में अपने 9वें मेडल की तलाश में आज भारतीय हॉकी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलने वाली है. ये मैच रात 9 बजे से खेला जाएगा. आपको बता दें, टोक्यो ओलंपिक 2020 में मेन्स भारतीय टीम ने हॉकी में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.



  • Jul 27, 2024 11:10 IST
    कहां देख सकेंगे आप लाइव?

    पेरिस ओलंपिक 2024 में कुछ ही देर में भारत के मुकाबले शुरू होंगे. भारतीय एथलीट आज हॉकी, शूटिंग सहित कई खेलों में हिस्सा लेंगे.आप ओलंप‍िक एक्शन को लाइव JioCinema और Sports18 पर देख सकते हैं. इसके अलावा हमारी वेबसाइट https://www.newsnationtv.com/ पर पल-पल की अपडेट्स देख सकते हैं.



  • Jul 27, 2024 10:40 IST
    Paris Olympics 2024 में 27 जुलाई को भारत का शेड्यूल

    दोपहर 12:30 बजे: शूटिंग, एलावेनिल वलारिवन-संदीप सिंह और रमिता-अर्जुन बाबूता 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालीफिकेशन.

    दोपहर 12:30 बजे: रोइंग, बलराज पंवार पुरुष एकल स्कल्स हीट्स में.

    दोपहर 2:00 बजे: शूटिंग, अर्जुन सिंह चीमा और सरबजोत सिंह पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालीफिकेशन में।

    दोपहर 2:00 बजे: शूटिंग, 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम कांस्य और स्वर्ण पदक स्पर्धाएँ।

    दोपहर 3:30 बजे: टेनिस, एन श्रीराम बालाजी और रोहन बोपन्ना vs फ्रांस के फैबियन रेबुल और एडौर्ड रोजर,वेसलिन मेन्स डबल्स के पहले दौर में।

    शाम 4 बजे: शूटिंग - मनु भाकर और रिदम सांगवान महिला 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालीफिकेशन में.

    शाम 7:10 बजे: बैडमिंटन, लक्ष्य सेन vs ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन, बैडमिंटन मेन्स सिंगल ग्रुप स्टेज मैच.

    शाम 7:30 बजे: टेबल टेनिस, हरमीत देसाई vs यूएई के जैद अबो यमन, मेन्स सिंगल्स फर्स्ट राउंड.

    रात 8 बजे: बैडमिंटन, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी vs फ्रांस के लुकास कोरवी और रोनन लाबर, मेन्स सिंगल्स ग्रुप स्टेज मैच.

    रात 9 बजे: हॉकी, भारत vs न्यूजीलैंड, पुरुष ग्रुप मैच.

    रात 11:50: बैडमिंटन, अश्विनी पोनप्पा और तनिषा क्रैस्टो vs साउथ कोरिया की किम सो यियोंग और कोंग ही योंग, महिला युगल ग्रुप सी मैच.

    देर रात 12 बजे: मुक्केबाजी, प्रीति vs वियतनाम की वो थी किम एनह, महिलाओं के 54 किग्रा राउंड ऑफ 32 में.



shooter Manu Bhakar Paris Olympic 2024
Advertisment