Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक का छठा दिन भारत के लिए मिला जुला रहा. स्वप्निल कुसाले ने जहां 50 मीटर शूटिंग में ब्रांज जीत देश को तीसरा मेडल दिलाया वहीं लक्ष्य सेन ने भी अपना मैच जीता. लेकिन बॉक्सिंग और बैडमिंटन से बुरी खबर आई. पीवी सिंधु और निखत जरीन अपने अपने मैच हारकर ओलंपिक से बाहर हो गई. अगर पदक तालिका पर नजर डालें तो भारतीय टीम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. वहीं पड़ोसी देश चीन का दबदबा कायम है.
मेडल सूची में किस नंबर पर भारत
- पेरिस ओलंपिक 2024 के छठे दिन की समाप्ति के बाद 11 स्वर्ण, 7 सिल्वर और 6 कांस्य मिलाकर कुल 24 पदक के साथ चीन पहले स्थान पर है.
- 9 स्वर्ण , 15 रजत और 13 कांस्य मिलाकर कुल 37 पदक के साथ अमेरिका दूसरे स्थान पर है.
- 8 स्वर्ण, 11 रजत और 8 कांस्य के साथ कुल 27 पदक जीत फ्रांस तीसरे स्थान पर है.
- 8 स्वर्ण, 6 रजत और 4 कांस्य के साथ कुल 18 पदक के साथ ऑस्ट्रेलिया चौथे स्थान नंबर पर है.
- 8 स्वर्ण, 3 रजत और 5 कांस्य के साथ कुल 16 पदक जीत जापान 5 वें स्थान पर है.
- भारतीय टीम मेडल की सूची में 3 कांस्य के साथ 44 वें नंबर पर है.
इन खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद
पेरिस ओलंपिक के 7 वें दिन शूटर मनु भाकर का 25 मीटर वर्ग में मुकाबला है वहीं लक्ष्य सेन के पास भी बैडमिंटन में सेमीफाइनल में जाने का मौका है. मनु भाकर देश को पहले ही 2 मेडल दिला चुकी हैं. तीसरे मेडल की उम्मीद भी उनसे बढ़ गई है. वहीं पीवी सिंधु के बाहर होने के बाद लक्ष्य सेन से बैडमिंटन में पदक की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- IND vs SL: खराब फॉर्म की चुकानी होगी कीमत, पहले वनडे से बाहर रह सकता है ये दिग्गज खिलाड़ी