Advertisment

Paris Olympics 2024: चीन को पछाड़ कर अमेरिका बना नंबर वन, जानें 11 वे दिन के बाद मेडल सूची में भारत की स्थिति

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 का 11 वां दिन भारत के लिए मिला जुला रहा. विनेश फोगाट ने जहां रेसलिंग के फाइनल में जगह बनाकर एक मेडल पक्का किया वहीं नीरज चोपड़ा ने भी जैवलिन फाइनल में अपनी जगह बना ली. हॉकी टीम से फाइनल में जीत की उम्मीद थी लेकिन उसे जर्मनी के खिलाफ उसे 3-2 से हार का सामना करना पड़ा.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Neeraj Chopra

Neeraj Chopra (Image- Social Media)

Advertisment

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 का 11 वां दिन भारत के लिए मिला जुला रहा. कई अच्छी खबरों के साथ दिन की समाप्ति निराशा के साथ हुई. विनेश फोगाट ने जहां रेसलिंग के फाइनल में जगह बनाकर एक मेडल पक्का किया वहीं नीरज चोपड़ा ने भी जैवलिन फाइनल में अपनी जगह बना ली. हॉकी टीम से फाइनल में जीत की उम्मीद थी लेकिन उसे जर्मनी के खिलाफ उसे 3-2 से हार का सामना करना पड़ा. अब हॉकी टीम ब्रांज मेडल के लिए स्पेन से भिड़ेगी. 11 वें दिन के बाद आईए देखते कि मेडल सूची में भारत की स्थिति क्या है और टॉप 5 में कौन से देश शामिल हैं. 

टॉप 5 में शामिल हैं ये देश 

  1. 24 गोल्ड, 31 सिल्वर और 31 ब्रांज के साथ कुल 86 मेडल लेकर अमेरिका पहले नंबर पर है. 
  2. 22 गोल्ड, 21 सिल्वर और 16 ब्रांज के साथ कुल 59 मेडल लेकर चीन दूसरे नंबर पर है.
  3. 14 गोल्ड, 12 सिल्वर, 9 ब्रांज लेकर ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है.
  4. 13 गोल्ड, 16 सिल्वर और 19 ब्रांज के साथ कुल 48 मेडल लेकर फ्रांस चौथे नंबर पर है.
  5. 12 गोल्ड, 15 सिल्वर और 19 ब्रांज के साथ कुल 46 मेडल लेकर ग्रेट ब्रिटेन 5 वें नंबर पर है.

भारत किस नंबर पर

पेरिस ओलंपिक में 11 वें दिन की समाप्ति के बाद भारतीय टीम मेडल सूची में 63 वें स्थान पर है. भारत अबतक सिर्फ 3 ब्रांज जीत चुकी है. ये तीनों मेडल ब्रांज है और शूटिंग में आई है. 

ये भी पढ़ें-  Video: विनेश की चंगुल से उठ नहीं सकी क्यूबा की पहलवान, फाइनल में पहुंच इमोशनल हुई फोगाट

Paris Olympics 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment