Advertisment

Paris olympics 2024 opening ceremony live: हॉलीवुड हसीनाओं ने ओपनिंग सेरेमनी में बांधा समा, बारिश के बीच ऐसा हुआ कार्यक्रम

Paris olympics 2024 opening ceremony live: पेरिस ओेलंपिक 2024 का उद्घाटन भारतीय समय के मुताबिक 26 जुलाई को रात 11 बजे होना है. इस बार ओलंपिक में 206 सदस्य देशों के 10,500 के करीब एथलिट भाग ले रहे हैं.

author-image
Pankaj Kumar
एडिट
New Update
olympics team

olympics team( Photo- Socia Media)

Advertisment

Paris olympics 2024 opening ceremony live: पेरिस ओेलंपिक 2024 का उद्घाटन भारतीय समय के मुताबिक 26 जुलाई को रात 11 बजे होना है. इस बार ओलंपिक में 206 सदस्य देशों के 10,500 के करीब एथलिट भाग ले रहे हैं. भारत से 117 एथलीट्स का दल ओलंपिक 2024 में भाग लेने के लिए ओलंपिक में पहुंच गया है. इस बार ओपनिंग सेरेमनी ओलंपिक के 128 साल के इतिहास में सबसे अलग होनी है.

इस बार ओपनिंग सेरेमनी स्टेडियम में न होकर एफिल टावर के करीब सीन नदी में होना है. परेड करीब 6 किलोमीटर होगी. सारे एथलीट्स सीन नदी पर लगभग 100 नावों के सहारे शहर में घूमते हुए ट्रोकेडारो गार्डन पहुंचेंगे जहां ओपनिंग सेरेमनी का फाइनल शो होगा. भारत का दल 84वें नंबर पर रहेगा.भारतीय दल के फ्लैग बियरर पीवी सिंधु और टेबल टेनिस खिलाड़ी शरथ कमल होंगे. प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ने ओपनिंग सेरेमनी से पहले भारतीय दल को शुभमकाना दी है. 

 

ये भी पढ़ें-  Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक में अर्जेंटिना फुटबॉल टीम के साथ लूटपाट, लाखों के सामान उड़ा ले गए चोर

  • Jul 27, 2024 07:25 IST
    भारत के ध्वज वाहक बनने वाले पहले खिलाड़ी

    बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और अपना पांचवां ओलंपिक खेलने जा रही टेबल टेनिस की दिग्गज अचंत शरत कमल ने ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल का नेतृत्व किया. ये दोनों ही खिलाड़ी अपने-अपने खेल से ओलंपिक की ओपन‍िंग सेरेमनी में भारत के ध्वज वाहक बनने वाले पहले खिलाड़ी हैं.



  • Jul 27, 2024 06:59 IST
    फ्रांस की सिंगर आया नाकामुरा ने अपने गानों से समां बांधा

    पेरिस ओलंपिक्स 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में रंग ही रंग नजर आए. तमाम हॉलीवुड हसीनाओं ने इस सेरेमनी में चार चांद लगाने का काम किया. लेडी गागा, सेलिन डियोन और फ्रांस की सिंगर आया नाकामुरा ने अपने गानों से समां बांधा. झमाझम बारिश के बीच एथलीट परेड करते रहे.परेड के खत्म होते ही एकता का संदेश दिया गया और ओलंपिक मशाल के जरिए आग लगाई गई तो एक बहुत बड़ा गुब्बारा हवा में जाकर रुक गया. इसी के साथ ओपनिंग सेरेमनी यहीं पर खत्म हुई.



  • Jul 27, 2024 00:01 IST
    एक नकाबपोश आकृति ओलंपिक मशाल लेकर बढ़ रही आगे

     

    मार्च में सभी की निगाहें अपने-अपने राष्ट्रीय दल के एथलीटों पर हैं. वहीं वीडियो गेम निंजा जैसी दिखने वाली एक नकाबपोश आकृति भी उद्घाटन समारोह का हिस्सा है. ये आकृति ओलंपिक मशाल लेकर पेरिस के हर इंच को कवर कर रही है और दर्शकों को एक आभासी दौरे पर ले जा रहा है.



  • Jul 26, 2024 23:51 IST
    फ्रांस क्रांति की झलक पेश की गई

    कलाकारों के नृत्य में फ्रांस क्रांति की झलक पेश गई है जो 1789 से लेकर 1799 के बीच घटित हुई थी. कलाकारों के बीच उस विशेष कलाकार का चेहरा फैंस देखना चाह रहे थे जो ओलंपिक मशाल के साथ करतब दिखा रहा था. 



  • Jul 26, 2024 23:48 IST
    कलाकारों के नृत्य ने बांधा समां

    पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में पूरे पेरिस में कई ऐतिहासिक स्थानों पर कलाकारों के नृत्य प्रदर्शन ने प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.  ओलंपिक मशाल के साथ एक कलाकार ने अद्भुत करतब दिखाया जिसे देख एथलीट्स और फैंस चौंक गए. निश्चित रूप से ये समारोह यादगार बनने वाला है. 



  • Jul 26, 2024 23:41 IST
    चीन ने भेजा है 388 एथलीट्स का दल

    चीन ने 388 एथलिट का दल पेरिस ओलंपिक के लिए भेजा है. सीन नदी में नाव पर मार्च करते हए चाइना के एथलीट्स ने वहां मौजूदा दर्शकों का अभिवादन किया. 



  • Jul 26, 2024 23:38 IST
    ब्राजील का झंडा लिए दिखी कैंसर सर्वाइवर रक़ेल कोचहन

    ब्राजील का झंडा लिए रग्बी सेवन्स स्टार रक़ेल कोचहन चल रही हैं. रक़ेल कोचहन स्तन कैंसर सर्वाइवर हैं. टोक्यो ओलंपिक के दौरान उन्होंने अपने स्तन पर एक गांठ देखी थी, जिसे बाद में स्तन कैंसर होने का पता चला था. 



  • Jul 26, 2024 23:33 IST
    तिंरगा लहराते दिखीं मीराबाई चानू

    लेडी गागा के शानदार प्रदर्शन के बाद एथलीटों ने सीन नदी के रास्ते अपना आगमन जारी रखा है. बांग्लादेश की टुकड़ी के पहले प्रवेश के बाद बारबाडोस का दल आया है. भारतीय दल के साथ चल रही मीराबाई चानू गर्व से झंडा लहराती हुई दिख रही हैं.



  • Jul 26, 2024 23:22 IST
    सबसे आगे ग्रीस का दल

    पेरिस ओलंपिक में ओपनिंग सेरेमनी का आगाज हो गया है, जिसमें राष्ट्रों की परेड में सबसे पहले ग्रीस देश की नाव सीन नदी पर आई है.  ध्वजवाहक जियानिस एंटेटोकोनम्पो और महिला ध्वजवाहक एंटिगोनी ड्रिसबियोटी हैं



  • Jul 26, 2024 23:16 IST
    Pais olympics 2024 opening ceremony live: परेड का हुआ आगाज, सीन नदी पर दिखा अद्भुत नजारा

    Pais olympics 2024 opening ceremony live: पेरिस ओलंपिक 2024 के उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है. सीन नदी पर राष्ट्रों की परेड शुरु हो चुकी है जिसका नजारा काफी अद्भुत है.

    Pais olympics 2024 opening ceremony live:



  • Jul 26, 2024 23:08 IST
    Pais olympics 2024 opening ceremony live: ओपनिंग सेरेमनी के लिए इस अंदाज में दिखेगा भारतीय दल

    Pais olympics 2024 opening ceremony live: पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में 117 सदस्यों वाला भारतीय दल इस प्रकार दिखेगा. 

      



Paris Olympics 2024 Paris Olympics 2024 News Paris Olympics 2024 opening ceremony Indian athlete in Paris Olympics 2024
Advertisment
Advertisment