Advertisment

Wrestling: भारत के 7 वें मेडल की उम्मीद बढ़ी, रेसलिंग के क्वार्टर फाइनल में पहुंची रीतिका हुड्डा

Wrestling: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के 7 वें पदक की उम्मीद बढ़ गई है. रीतिका हुड्डा 76 किग्रा महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं.

author-image
Pankaj Kumar
एडिट
New Update
Paris Olympics 2024: Reetika Hooda reaches in 76 kg wrestling quarter final

Wrestling: भारत के 7 वें मेडल की उम्मीद बढ़ी, रेसलिंग के क्वार्टर फाइनल में पहुंची रीतिका हुड्डा (Image- Social Media)

Advertisment

Wrestling: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के 7 वें पदक की उम्मीद बढ़ गई है. रीतिका हुड्डा 76 किग्रा महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. रीतिका का मुकाबला राउंड ऑफ 16 में हंगरी की बर्नाडेट नागी के साथ था. 16 विश्व रैंकिंग वाली नागी को 54 वीं रैंकिंग वाली रीतिका जबरदस्त पटखनी देते हुए क्वार्टर फाइनल का टिकट हासिल किया. रीतिका ने नागी को 12-2 से हराते हुए क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया. क्वार्टर फाइनल में रीतिका का मुकाबला 2 बार की विश्व चैंपियन एपेरी काईजी से होगी.   भारतीय समयानुसार ये मैच शाम 4:25 से खेला जाएगा.

अमन सहरावत ने दिलाया था 6 ठा मेडल 

2008 से भारतीय टीम हर ओलंपिक में कुश्ती में मेडल जीती है. ऐसा लग रहा था कि पेरिस ओलंपिक में कुश्ती में भारतीय टीम मेडल नहीं जीत पाएगी लेकिन अमन ने भारत के रिकॉर्ड को टूटने नहीं दिया. 9 अगस्त को होने वाले मैच में अमन सहरावत ने 57 किग्रा फ्रीस्टाइल केटेगरी में प्यूर्तो रिको के रेसलर डिरियन क्रूज को 13-5 से हराया. 

2008 से कुश्ती में रहा है भारत का दबदबा 

2008 में बीजिंग में हुए ओलंपिक से भारतीय टीम लगातार कुश्ती में मेडल जीतती रही है. 2008 में सुशील कुमार ने ब्रांज जीत था, 2012 में लंदन ओलंपिक में सुशील ने सिल्वर मेडल जीता था, 2012 में ही योगेश्वर दत्त ने ब्रांज जीता था. 2016 में साक्षी मलिक ने रियो ओलंपिक में ब्रांज जीता था. 2021 में हुए टोक्यो ओलंपिक में रवि दहिया ने सिल्वर और बजरंग पुनिया ने ब्रांज जीता था. अमन ने पेरिस ओलंपिक में ब्रांज जीत 2008 से कुश्ती में चली आ रही मेडल  की परंपरा को बरकरार रखा है. 

ये भी पढ़ें-   Aman Sehrawat: बचपन में अकेला छोड़ गए मां-बाप फिर..., अमन सहरावत की स्ट्रगल जानकर आ जाएंगे आपकी आंखों में आंसू

Paris Olympics 2024 WRESTLING Reetika Hooda
Advertisment
Advertisment
Advertisment