Advertisment

Video: गोल्ड मेडलिस्ट नवदीप सिंह के लिए जमीन पर बैठ गए पीएम मोदी, ये वीडियो जीत लेगा आपका दिल

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले पैरा एथलीटों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया जो सबका दिल जीत लेगा.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Naveep Singh

गोल्ड मेडलिस्ट नवदीप सिंह के लिए जमीन पर बैठ गए पीएम मोदी (Social Media)

Advertisment

Paris Paralympics 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को पेरिस पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले पैरा एथलीटों के साथ मुलाकात की. इस दौरान भाला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले नवदीप सिंह ने पीएम मोदी को टोपी गिफ्ट करना चाहते थे, इससे पहने के लिए पीएम मोदी जमीन पर नीचे बैठ गए. दरअसल, नवदीप प्रधानमंत्री को खुद से टोपी पहनाना चाहते थे. इसलिए मोदी जमीन पर बैठ गए और इस तरह उन्होंने नवदीप की इच्छा पूरी की. पीएम को इस व्यवहार का वहां मौजूद सभी लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया.

कंधे पर लिया पीएम का हस्ताक्षर

नवदीप ने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान अपने बाएं हाथ के कंधे पर उनका ऑटोग्राफ भी लिया. प्रधानमंत्री दाएं हाथ पर ऑटोग्राफ करने गए तो नवदीप ने उनसे कहा कि यह मेरा थ्रोइंग आर्म है, इसलिए मैं यहां आपका ऑटोग्राफ चाहता हूं. इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि नवदीप तुम भी मेरे जैसे ही बाएं हाथ से काम करने वाले हो. 

वायरल वीडियो को लेकर पीएम ने नवदीप से क्या कहा?

पेरिस पैरालंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नवदीप सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसमें वो थ्रो करने के बाद कुछ अपशब्द कहते सुनाई दिए थे. इसी वीडियो को लेकर मोदी ने नवदीप से कहा, 'तुमने अपना वीडिया देखा. लोग क्या कह रहे हैं, सभी डरते हैं. इतना गुस्सा क्यों आया था?' इस पर नवदीप ने कहा, 'सर मैं पिछली बार चौथे स्थान पर रहा था, इस बार आपको वादा करके गया था इसलिए थोड़ा जोश में आ गया. पीएम ने पूछा, 'बाकी लोग इस पर क्या कह रहे हैं?' नवदीप ने कहा, 'सब अच्छा ही बोल रहे हैं, क्योंकि देश का नाम रोशन किया.' 

नवदीप ने जीता था गोल्ड

नवदीप सिंह एफ41 वर्ग में 47.32 मीटर के साथ भाला फेंक प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर थे, लेकिन ईरान के बेत सयाह सादेघ को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद उनका सिल्वर मेडल गोल्ड में बदल गया. सयाह को बार-बार आपत्तिजनक झंडा प्रदर्शित करने के लिए अयोग्य घोषित किया गया. वह अपनी हरकतों से गोल्ड मेडल गंवा बैठे.

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत का रिकॉर्ड प्रदर्शन

पेरिस पैरालंपिक के इतिहास में यह भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. इस बार भारत ने कुल 29 मेडल अपने नाम किए. जिसमें 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल समेत कुल 29 पदक जीते.
PM Narendra Modi PM modi Viral Video Narendra Modi Paris Paralympics 2024 Navdeep Singh Gold
Advertisment
Advertisment