Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालम्पिक 2024 में भारत ने शानदार आगाज किया है. एक ही दिन में भारत की झोली में 3 मेडल आ गए हैं. भारत को तीसरा मेडल प्रीति पाल ने दिलाया है. उन्होंने 100 मीटर रेस में ब्रॉन्ज अपने नाम किया. प्रीति ने महिलाओं की 100 मीटर T-35 फाइनल में तीसरे स्थान पर रहीं. इसके साथ ही वह पैरालंपिक गेम्स में ट्रैक स्पर्धा में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं. इससे पहले आज ही के दिन अवनी लेखरा ने महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल एसएच1 फाइनल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था जबकि मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.
प्रीति पाल (Preeti Pal) ने महिलाओं की 100 मीटर (T35) स्पर्धा में 14.21 सेकंड के पर्सनल बेस्ट समय के साथ ब्रॉन्ड मेडल अपने नाम किया. चीन की झोउ जिया ने गोल्ड जीतीं जबकि उन्हीं की हमवतन गुओ कियानकियान ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. झोउ ने 13.58 सेकंड में रेस पूरा किया. जबकि गुओ ने 13.74 सेकेंड में रेस पूरा किया. प्रीति का ब्रॉन्ज मेडल पेरिस पैरालंपिक की पैरा एथलेटिक्स में भारत का पहला मेडल है.
बता दें, पैरालंपिक गेम्स में T35 कैटेगिरी उन पैरा एथलीट के लिए होती है जिनको समन्वय संबंधी विकार जैसे हाइपरटोनिया, अटैक्सिया और एथेटोसिस तथा मस्तिष्क पक्षाघात आदि होते हैं.
Another medal for India!!!
— Sandeep Choudhary (@Sandeepkam94133) August 30, 2024
Preethi Pal wins the Bronze medal in Women's T35 100m race 👏🫡#perispairaolympic #preetipal #bronzemedal #BreakingNews #Olympics2024Paris #OlympicGames pic.twitter.com/saAhjO9tNd
Athletics, #ParisParalympics: PREETI PAL IS ON THE PODIUM!!!
— Vishank Razdan (@VishankRazdan) August 30, 2024
The Indian sprinter clocks a PB of 14.21s (wind: -0.1m/s) in the women's 100m (T35 category) to bring home a bronze medal!!!
Well done Preeti on a phenomenal performance on the biggest stage of them all..
👏🇮🇳🥉 pic.twitter.com/HC1NjxeVMz
ये साल प्रीति के लिए शानदार
यह साल प्रीति पाल के लिए कमाल का रहा है. उन्होंने मार्च 2024 में बेंगलुरु में छठे इंडियन ओपन पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 2 गोल्ड मेडल जीतीं थीं. इसके बाद उन्होंने मई महीने में जापान में हुई वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तीसरा स्थान हासिल करते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया था. इस मेडल ने उन्हें पेरिस पैरालंपिक का टिकल दिलाया.
भारत की झोली में 3 मेडल
इससे पहले आज ही एक साथ पैरा शूटर में भारत को 2 मेडल मिला. स्टार पैरा शूटर अवनी लेखरा ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल एसएच1 फाइनल इवेंट में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है. वहीं, मोना अग्रवाल ने भारत को दूसरा मेडल दिलाया. भारत की मोना अग्रवाल 10 मीटर महिला एयर पिस्टल सिंगल में ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया. अब प्रीति ने ब्रॉन्ज जीती हैं.