Yogesh Kathuniya: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय एथलीटों का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारत को 8वां मेडल मिल गया है. योगेश कथुनिया ने डिस्कस थ्रो F56 इवेंट में सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया. योगेश कथुनिया का पहला थ्रो 42.22 मीटर का रहा. इसके बाद दूसरा, तीसरा, चौथा और पांचवां क्रमश 41.50 मीटर, 41.55 मीटर, 40.33 मीटर और 40.89 मीटर का रहा. बहरहाल, इस तरह भारत को 8वां मेडल मिला. वहीं, मेडल टेली की बात करें तो इस वक्त भारत 30वें नंबर पर काबिज है. अब तक भारतीय खिलाड़ियों ने 1 गोल्ड मेडल के अलावा 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.
योगेश कथुनिया ने इससे पहले टोक्यो ओलंपिक 2020 में भी सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. इस तरह उन्होंने लगातार दूसरे पैरालंपिक गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने का कारनामा किया है. इससे पहले भारतीय शूटर अवनि लेखरा ने R2 वीमेंस 10 मीटर एयर राइफल (SH1) में गोल्ड मेडल जीता था. इसके बाद मोना अग्रवाल ने इस इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम किया. मोना अग्रवाल ने वीमेंस 100 मीटर रेस (T35) ने मेडल जीता.
अब तक पेरिस पैरालंपिक में इन भारतीय एथलीटों ने जीते हैं मेडल
अवनि लेखरा और मोना अग्रवाल के बाद प्रीति पाल ने भारत को तीसरा मेडल दिलाया. वहीं, भारत की झोली में चौथा मेडल मनीष नरवाल ने डाला. मनीष नरवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. जबकि रूबनी फ्रांसिस ने भारत को पांचवां मेडल दिलाया. वहीं प्रीती पाल ने छठा, निषाद कुमार ने सातवां और अब योगेश कथुनिया ने आठवां मेडल जीता है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: केएल राहुल हैं IPL के 3D प्लेयर, इन 3 खूबियों के कारण अपने कप्तान को कभी रिलीज नहीं करेगी LSG
यह भी पढ़ें: Pakistan Cricket: जय शाह के ICC चेयरमैन बनने से पाकिस्तान की लगी लॉट्री, बड़ी जिम्मेदारी संभालेगा PCB