Narendra Modi talks to Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को पहला मेडल दिलाकर मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है. मनु शूटिंग में मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं. मनु की इस सफलता पर देश को गर्व है और पूरे देश से उन्हें बधाईयां दी जा रही हैं. मनु को मेडल जीत के ठीक बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और राहुल गांधी ने बधाई दी थी. सोशल मीडिया पर बधाई देने के बाद पीएम मोदी ने मनु से टेलिफोन पर बात कर उन्हें बधाई दी.
पीएम ने मनु से क्या कहा?
पीएम मोदी ने मनु भाकर को फोनकर उन्हें उनकी ऐतिहासिक सफलता के लिए बधाई दी. पीएम ने कहा, टोक्यो ओलंपिक में राइफल ने दगा दे दिया था मगर इस बार सभी कमियों को दूर करते हुए तुमने मेडल अपने नाम किया. आपको बहुत बहुत बधाई. पाइंट वन (.1) से सिल्वर मेडल रह गया. लेकिन इसके बावजूद आपने देश का नाम रौशन किया है. आप मेडल लाने वाली देश की पहली निशानेबाज महिला हो आपको मेरी तरफ से बहुत बहुत बधाई.
भाकर ने क्या कहा?
पीएम मोदी से हुई बातचीत का जिक्र करते हुए मनु भाकर ने कहा कि, पीएम ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में राइफल ने तु्म्हारे साथ धोखा कर दिया था लेकिन इस बार तुमने सभी कमियां दूर कर दीं. हम सब काफी खुश हैं. आपके माता-पिता भी काफी खुश होंगे. आपके मेडल से देश के दूसरे खिलाड़ियों में उत्साह बढ़ेगा. आप आगे और भी अच्छा करें. बता दें किमनु भाकर ने 10 मिनट एयर पिस्टल निशानेबाजी में ब्रांज मेडल जीता है.
ये भी पढ़ें- IND W vs SL W: महिला एशिया कप फाइनल में श्रीलंका ने भारत को 8 विकेट से हराया