/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/26/virat-kohli-53.jpg)
Pro Kabaddi League-7: राष्ट्रगान गाकर मुंबई लेग की शुरुआत करेंगे कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) प्रो-कबड्डी लीग के सातवें सीजन के मुंबई लेग में शामिल होंगे. विराट कोहली (Virat Kohli) शनिवार से शुरू होने वाले मुंबई लेग में कबड्डी के रोमांचक खेल का लुत्फ उठाएंगे. भारत का वेस्टइंडीज दौरा 3 अगस्त से शुरू होगा, लेकिन उससे पहले कप्तान विराट प्रो-कबड्डी लीग में यू मुम्बा और पुनेरी पल्टन के बीच होने वाले मुकाबले में अपनी उपस्थिति देंगे और इस दौरान वो राष्ट्रगान गाकर प्रो कबड्डी लीग के मुंबई लेग की शुरुआत करेंगे.
मुंबई लेग का पहला मैच महाराष्ट्र डर्बी में होगा, जो यू-मुम्बा और पुनेरी पल्टन के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले कोहली राष्ट्रगान भी गाएंगे.
यह मुकाबला इसलिए भी खास है क्योंकि यू-मुम्बा के पूर्व कप्तान अनुप कुमार सातवें सीजन में पुनेरी पल्टन के कोच बने हैं. भारतीय कप्तान मुंबई के नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (एनएससीआई) के स्टेडियम में मौजूद होंगे और दर्शकों के साथ मैच का आनंद लेंगे.
दिन का दूसरा मैच बंगाल वॉरियर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला जाएगा.
और पढ़ें: रणजी टीम में सेलेक्शन के नाम पर करता था ठगी, BCCI की शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
विश्व कप में सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद, विराट कोहली (Virat Kohli) अब वेस्टइंडीज के खिलाफ एक्शन में नजर आएंगे, जहां भारत को तीन टी 20, तीन वनडे और दो टेस्ट खेलने हैं. इस दौरे की शुरुआत तीन अगस्त को फ्लोरिडा में टी20 मैच के साथ होगी.
Source : News Nation Bureau