PKL 7: रोमांचक मैच में यूपी योद्धा को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची बेंगलुरू बुल्स, दिल्ली से होगा अगला मुकाबला

36वें मिनट में बेंगलुरू ने पवन की सफलरेड से यूपी को ऑल आउट करके स्कोर 34-34 से बराबरी पर ला दिया. पवन ने इसके बाद दो अंक और लेकर बेंगलुरू को 36-34 से आगे कर दिया.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
PKL 7: रोमांचक मैच में यूपी योद्धा को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची बेंगलुरू बुल्स, दिल्ली से होगा अगला मुकाबला

प्रो कबड्डी लीग बेंगलुरू बुल्स बनाम यूपी योद्धा( Photo Credit : https://twitter.com/ProKabaddi)

Advertisment

रेडर पवन कुमार सहरावत (20 अंक) के एक और दमदार प्रदर्शन के बूते मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू बुल्स ने यहां ट्रांसस्टेडिया स्थित ईका एरेना स्टेडियम में सोमवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के एलिमिनेटर-1 में अतिरिक्त समय तक चले रोमांचक मुकाबले में यूपी योद्धा को 48-45 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. दोनों टीमों के बीच निर्धारित समय में मुकाबला 36-36 से टाई रहा. इसके बाद तीन-तीन मिनट के दो हाफ के रूप में एक्सट्रा टाइम जोड़ा गया, जहां बेंगलुरू ने 48-45 से जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में कदम रखा. पीकेएल के इतिहास का यह पहला मुकाबला है जो एक्सट्रा टाइम में गया है.

ये भी पढ़ें- ICC का ऐतिहासिक फैसला, सुपरओवर टाई होने के बाद भी सुपरओवर से ही होगा विजेता का ऐलान

सेमीफाइनल में बुधवार को बेंगलुरू बुल्स का सामना दबंग दिल्ली के साथ होगा. दबंग दिल्ली लीग चरण में शीर्ष स्थान पर रहने के कारण सीधे सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. रिषांक ने सफल रेड के लिए यूपी का खाता खोला. यूपी ने जल्द ही पवन को टैकल से बाहर भेज बेंगलुरू को कमजोर किया. उसने सातवें मिनट में ही बेंगलुरू को ऑल आउट करके 11-4 की बढ़त ले ली. पवन इस बीच वापस मैट पर आ गए थे. उन्होंने 12वें मिनट में सुपर रेड लगाकर बेंगलुरू को दो अंक दिला दिए, जिससे उसका स्कोर 9-15 हो गया. 15वें मिनट में यूपी ने एक बार फिर बाहर कर दिया और 19-10 से आगे हो गई. बेंगलुरू भी लगातार अंक ले रही थी. 18वें मिनट में उसने यूपी को आल आउट करके स्कोर 15-19 कर दिया.

पहले हाफ के अंत तक हालांकि बेंगलुरू काफी प्रयास के बाद भी यूपी के बराबर तक नहीं पहुंच पाई और यूपी ने पहले हाफ का अंत 20-17 की के स्कोर के साथ किया. पहले हाफ में पवन ने इस सीजन में अपने 250 टच अंक भी पूरे किए. उन्होंने साथ ही पीकेएल के इतिहास में अपने 650 रेड अंक भी पूरे कर लिए. दूसरे हाफ के शुरू होने के कुछ देर बाद ही यूपी ने फिर से पवन को टैकल करके उन्हें बाहर भेज दिया. 24वें मिनट तक यूपी के पास 24-20 की बढ़त थी जिसे उसने 34वें मिनट तक 34-26 तक पहुंचा दिया.

ये भी पढ़ें- जिम्बाब्वे क्रिकेट के लिए साल की सबसे अच्छी खबर, आईसीसी ने टीम पर लगा बैन हटाया

36वें मिनट में बेंगलुरू ने पवन की सफलरेड से यूपी को आल आउट करके स्कोर 34-34 से बराबरी पर ला दिया. पवन ने इसके बाद दो अंक और लेकर बेंगलुरू को 36-34 से आगे कर दिया. पवन ने इस दौरान अपना सुपर-10 भी पूरा कर लिया. मैच समाप्त होने में एक मिनट ही बचा था और यूपी एक अंक से पीछे थी. इसके बाद सुरेंद्र गिल ने एक अंक लेकर यूपी को 36-36 से बराबरी पर ला दिया और इसके साथ ही निर्धारित 40 मिनट पूरे हो गए. निर्धारित समय तक भी मैच का परिणाम नहीं निकल सका, इसलिए मैच अतिरिक्ति समय में गया.

अतिरिक्त समय के पहले मिनट में ही यूपी 38-36 से आगे हो गई और उसने 39-38 के साथ अतिरिक्त समय में पहले हाफ की समाप्ति की. पवन ने दूसरे हाफ में कमाल दिखाया और सुपर रेड लगाकर बेंगलुरू को 43-40 से आगे कर दिया. इसके बाद पवन ने यूपी को आल आउट करके स्कोर 47-42 से बेंगलुरू के पक्ष में कर दिया. यूपी यहां से वापसी नहीं कर पाई और बेंगलुरू ने 48-45 के स्कोर से मैच जीतकर सेमीफाइनल में कदम रख दिया. बेंगलुरू के लिए पवन के 20 अंकों के अलावा सुमित सिंह ने सात अंक लिए. रिषांक के 11 अंकों के अलावा श्रीकांत जाधव ने नौ अंक बटोरे.

Source : आईएएनएस

Sports News Pro Kabaddi League Kabaddi Kabaddi News PKL Pkl 7 Pro Kabaddi League Season 7 Bengaluru Bulls UP Yoddha
Advertisment
Advertisment
Advertisment