IPL 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के आगाज होने में बस कुछ ही महीने बाकी रह गया है. वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा. इस मेगा इवेंट को लेकर अभी से सभी 20 टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिसमें से ज्यादातर खिलाड़ी आईपीएल 2024 में खेलते नजर आएंगे. ऐसे में आईपीएल का प्रदर्शन कई प्लेयर्स के लिए काफी अहम साबित होने वाला है. इसी को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज टॉम मूडी ने भी अपने बयान में ये कहा है कि आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव सभी खिलाड़ियों पर पूरी तरह से देखने को मिलेगा.
सभी टीमें अपने खिलाड़ियों पर पैनी नजरें रखेंगी
टॉम मूडी ने पीटीआई के हवाले से कहा कि मार्च और मई के बीच खेली जाने वाली आईपीएल के साथ अन्य टी20 लीग जैसे आईएलटी20 हर खिलाड़ी के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि सभी देशों की टीमें इस टूर्नामेंट में अपने खिलाड़ियों की प्रदर्शन पर नजर रखेगी. क्योंकि इन लीग में काफी बेहतरीन क्रिकेट खेला जाता है. अगर आप रन बना रहे हैं. विकेट चटका रहे और निरंतरता दिखा रहे हैं तो इससे आप अच्छी स्थिति में पहुंच जाते हैं और फिर टीमों को अपने खिलाड़ियों की चयन के लिए कठिन फैसले लेने में मदद मिलती है. इससे आपको इस तरह का आत्मविश्वास मिलता है जो टी20 वर्ल्ड कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए अहम है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स IPL 2024 से पहले डेविड वॉर्नर को दे सकती है बड़ा झटका, जानें क्या है वजह
टी20 वर्ल्ड कप में इस बार कुल 20 टीमें लेंगी हिस्सा
इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. यह T20 World Cup के इतिहास में पहली बार है जब 20 टीमें खेलती नजर आएंगी. सभी 20 टीमों को 5-5 के 4 ग्रुपों में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. इन दोनों टीमों के बीच महामुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. इसके अलावा भारत के ग्रुप में आयरलैंड, अमेरिका और कनाडा की टीम को भी शामिल किया गया है. वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 जून को वेस्टइंडीज के बारबाडोस के मैदान पर खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2024: MS Dhoni यू नहीं हैं यारों के यार, कुछ इस अंदाज में पेश की दोस्ती की मिसाल, जीता करोड़ों फैंस का दिल