PKL 2018: तेलगु टाइटंस ने तमिल थलाइवाज को 33-28 से हराया

तमिल की टीम ने अपने पहले मैच में मौजूदा चैम्पियन पटना पाइरेट्स को 42-26 के बड़े अंतरों से हराकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की थी.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
PKL 2018: तेलगु टाइटंस ने तमिल थलाइवाज को 33-28 से हराया

PKL 2018: तेलगु टाइटंस ने तमिल थलाइवाज को 33-28 से हराया

Advertisment

राहुल चौधरी के नौ और मोहसीन मेगसौदलु के सात अंकों की बदौलत तेलगु टाइटंस ने तमिल थलाइवाज को मंगलवार को 33-28 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-6 में विजयी शुरुआत की. तमिल की टीम ने अपने पहले मैच में मौजूदा चैम्पियन पटना पाइरेट्स को 42-26 के बड़े अंतरों से हराकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की थी. 

लेकिन दूसरे मैच में उसे यूपी योद्धा के हाथों 32-37 से हार का सामना करना पड़ा था और अब उसे तीन मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. 

यहां जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में तेलुगू की टीम हाफ टाइम तक 17-11 से आगे थी. मुकाबला समाप्त होने में जब चार मिनट का समय बचा था तब भी तेलुगू की टीम 27-23 से आगे थी. टीम ने इसके बाद लगातार अंक लेकर 33-28 से मैच जीत लिया. 

तेलुगू के लिए मोहसीन और राहुल के अलावा निलेश शालुंके ने पांच और विशाल भारद्वाज ने तीन अंक हासिल किए. विजेता टीम से रेड से 16, टैकल से 14, आलआउट से दो और एक अतिरिक्त अंक जुटाए. 

वहीं तमिल के लिए अजय ठाकुर ने सर्वाधिक नौ अंक अर्जित किए. उनके अलावा अमित हुड्डा ने छह, अथुल एमएस ने पांच और मंजीत छिल्लर ने चार अंक बटोरे. तमिल की टीम ने रेड से 16, टैकल से 11 और एक अतिरिक्त अंक जुटाए. 

Source : IANS

यात्रा News Kabaddi Telugu Titans Tamil Thalaivas Pro Kabaddi Season 6 Pro Kabaddi Highlights 2018
Advertisment
Advertisment
Advertisment