Rohit Sharma and Hardik Pandya Rift: आईपीएल 2024 के दौरान मुंबई इंडियंस के अंदर आपसी फूट की खबरों ने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया था. ये विवाद तब शुरू हुआ जब MI ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम को कप्तान बना दिया. मुंबई इंडियंस के इस फैसले से टीम के कई खिलाड़ी खुश नहीं थे. पूरे सीजन हार्दिक पांड्या को ट्रोल का सामना करना पड़ा. अनुभवी खेल पत्रकार विमल कुमार ने खुलासा किया है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान रोहित-हार्दिक के संबंधों को ठीक करने में राहुल द्रविड़ और विराट कोहली का भी बड़ा हाथ था.
विमल कुमार ने एक पॉडकास्ट पर कहा, जब मैं USA में नेट्स पर गया तो मैंने देखा कि रोहित और हार्दिक एक दूसरे से बात नहीं कर रहे थे. पहले दिन दोनों के बीच कोई बात नहीं हुई और एक-दूसरे से दूर थे, लेकिन दूसरे दिन मैंने देखा कि वे एक-एक करके आए और एक कोने में साथ बैठकर काफी देर तक बातचीत की. मेरे लिए उस पल ने इस टीम को परिभाषित किया. वहां कोई कैमरा नहीं था; कुछ भी नहीं. जिस तरह से रोहित और हार्दिक बात कर रहे थे, मुझे लगा कि 'मैं क्या देख रहा हूं?'
राहुल द्रविड़-विराट कोहली का खास योगदान
इस पॉडकास्ट यह भी बताया गया कि राहुल द्रविड़ और विराट कोहली का रोहित-हार्दिक के बीच सुलह कराने में बहुत अहम योगदान रहा है. द्रविड़ ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या जैसे स्टार खिलाड़ियों को एकसाथ जोड़ा रहा और टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब हुई.
MI से दोनों के बाहर होने की खबर!
बहरहाल, अब ऐसी खबर सामने आ रही है कि आईपीएल 2025 IPL 2025) में मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हार्दिक पांड्या की छुट्टी हो सकती है. वहीं टीम रोहित शर्मा को रिटेन कर सकती है. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि रोहित और हार्दिक दोनों खिलाड़ियों को Mumbai Indians की टीम रिलीज कर सकती है.
यह भी पढ़ें: PAK vs BAN: अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं शाहीन अफरीदी! पहले कप्तानी फिर उपकप्तानी गई...अब पाकिस्तान टीम से बाहर