Rohit Sharma: रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा, ऋषभ पंत की इस चालाकी से टीम इंडिया ने जीता था टी 20 विश्व कप

T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी 20 विश्व कप 2024 के 3 महीने बाद ऋषभ पंत को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rishabh Pant cleverness on the field won T20 World Cup for India says Rohit Sharma

Rohit Sharma- Rishabh Pant (Image- Social Media)

Advertisment

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम ने 29 जून 2024 को साउथ अफ्रीका को हराकर 17 साल बाद टी 20 विश्व कप का खिताब जीता था. भारतीय टीम की जीत के बाद विराट कोहली और अक्षर पटेल की पारी, बुमराह, हार्दिक की गेंदबाजी और सूर्यकुमार यादव के कैच की बड़ी तारीफ हुई. लेकिन पंत की कोई चर्चा नहीं हुई. अब इवेंट के लगभग 3 महीने बाद कप्तान रोहित शर्मा ने इस विकेटकीपर बल्लेबाज को लेकर बड़ा बयान दिया है.

पंत की इस चालाकी ने जीताया विश्व कप

रोहित शर्मा ने कहा,  'जब दक्षिण अफ्रीका को 24 गेंदों में 26 रनों की जरूरत थी, तब एक छोटा सा ब्रेक था. ऋषभ पंत ने खेल को रोकने के लिए बुद्धिमत्ता का इस्तेमाल किया. उन्होंने अपने घुटने पर टेप लगा लिया था, जिससे खेल को धीमा करने में मदद मिली. जिससे खेल की लय को तोड़ने में मदद मिली.' बल्लेबाजों की जो लय थी वो खराब हुई. यह हमारी जीत का एक बड़ा कारण था. पंत साहब ने अपनी चतुराई का इस्तेमाल किया और चीजें हमारे पक्ष में रहीं.  

इंजरी के बाद साहसिक वापसी

ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को गंभीर कार एक्सिडेंट का शिकार हुए थे और उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी पर संदेह था लेकिन हाल ही में अपना 27 वां जन्मदिन मनाने वाले इस खिलाड़ी ने अपनी फिटनेस पर जबरदस्त तरीके से काम किया और IPL 2024 के जरिए क्रिकेट में वापसी की और शानदार प्रदर्शन किया. इसी प्रदर्शन के आधार पर उन्हें टी 20 विश्व कप में भी जगह मिला. इस मेगा इवेंट में पंत ने कई अच्छी पारियां खेली. 

ऐसा रहा था फाइनल

टी 20 विश्व कप 2024 के फाइनल में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने विराट कोहली से 76 रन की पारी की मदद से 7 विकेट पर 176 रन बनाए थे. साउथ अफ्रीका 8 विकेट पर 169 रन बना सकी और मैच 7 विकेट से हार गई. 

ये भी पढ़ें-  Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव के बयान ने बढ़ाई हलचल, क्या हार्दिक से छिन जाएगी मुंबई इंडियंस की भी कप्तानी?

ये भी पढ़ें-  Team India: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी के पिता के साथ धोखाधड़ी, लाखों रुपये का हुआ नुकसान

ये भी पढ़ें-  Gautam Gambhir: हरभजन और अश्विन को गंभीर ने किया हैरान, दुनिया के टॉप ऑफ स्पिनर के रुप में लिया इस खिलाड़ी का नाम

Rishabh Pant cricket news in hindi Rohit Sharma T20 World Cup
Advertisment
Advertisment
Advertisment