IND vs BAN Chennai Test Playing11: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा. पहले टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया की स्क्वाड में दो विकेटकीपर्स को मौका मिला है. इनमें ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल शामिल हैं. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में इन दोनों खिलाड़ियों में किसे मौका मिलेगा. हालांकि देखा जाएगा तो पंत का खेलना तय है, क्योंकि उनके पास काफी अनुभव है.
एक्सीडेंट के बाद पहली बार पंत की टेस्ट में हुई वापसी
साल 2022 में हुए कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पहली बार भारत के लिए टेस्ट खेलते नजर आने वाले हैं. इस सीरीज में पंत का खेलना तय माना जा रहा है. पंत ने टेस्ट में टीम इंडिया के लिए कई ऐतिहासिक पारी खेली है. ऑस्ट्रेलिया में गाबा में हुए टेस्ट मैच में उन्होंने 89 रनों की पार खेल टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. पंत के पास तेजी से रन बनाने की भी काबिलियत है.
ऋषभ पंत के पास है अनुभव
ऋषभ पंत ने साल 2018 में टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. वो अबतक भारत के लिए 33 टेस्ट मैचों में 2271 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा पंत ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में कुल 119 कैच पकड़े हैं और 14 बार स्टंपिंग की हैं. पंत का विकेटकीपिंग रिकॉर्ड अच्छा रहा है और उनके पास अनुभव भी है. ऐसे में रोहित शर्मा प्लेइंग11 में पंत को ही मौका देंगे ये तय माना जा रहा है.
जुरेल ने खेले हैं अब तक सिर्फ 3 टेस्ट
ध्रुव जुरेल ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में जुरेल ने शानदार बल्लेबाजी की थी और सबका ध्यान खींचा था. उन्होंने 39 और 90 रनों की पारियां खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम योगदान दिलाया था. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 3 टेस्ट मैचों में 190 रन बनाए हैं. इसके के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला था. इसके अलावा ध्रुव जुरेल ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 5 कैच पकड़े हैं और 2 स्टंपिंग भी की हैं.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: राहुल द्रविड़ के इस रिकॉर्ड पर विराट कोहली की नजर, बस 2 बार करना होगा ये कारनामा
यह भी पढ़ें: ICC ने वीमेंस क्रिकेट को किया मालामाल, अब पुरूषों के बराबर महिलाओं को मिलेगी प्राइज मनी