India vs Sri Lanka 3rd ODI: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से सीरीज गंवानी पड़ी है. श्रीलंका ने तीसरे वनडे मैच में भारत को 110 रनों से हराया और सीरीज पर कब्जा कर लिया. 27 साल बाद भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज हारी है. तीसरे वनडे में टीम इंडिया के गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों का निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारत को जीत के लिए 249 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में टीम इंडिया 138 रनों पर ही सिमट गई.
खराब लिस्ट में जुड़ा कप्तान रोहित का नाम
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज गंवाते ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है. वह श्रीलंका के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज हारने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज हारी थी. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी बार साल 1997 में वनडे सीरीज हारा था.
श्रीलंका के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज हारने वाले भारतीय कप्तान
1993- मोहम्मद अजहरूद्दीन
1997- सचिन तेंदुलकर
2024- रोहित शर्मा
एक वनडे मैच में भारत ने स्पिन के खिलाफ गंवाए सबसे ज्यादा विकेट
भारत ने तीन मैचों में इस सीरीज में स्पिन के खिलाफ कुल 27 विकेट गंवाए. मेन्स वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार है कि भारत ने एक ही सीरीज में स्पिन के खिलाफ 20 से अधिक विकेट गंवा दिए हैं.
10 विकेट vs श्रीलंका, कोलंबो आरपीएस 2023
9 विकेट vs श्रीलंका, कोलंबो आरपीएस 1997
9 विकेट vs श्रीलंका, कोलंबो आरपीएस 2024 (पहला वनडे)
9 विकेट vs श्रीलंका, कोलंबो आरपीएस 2024 (दूसरा वनडे)
9 विकेट vs श्रीलंका, कोलंबो आरपीएस 2024 (तीसरा वनडे)
यह भी पढ़ें: Video: मैदान पर भिड़ गए मोहम्मद सिराज और कुसल मेंडिस, दोनों के बीच हुए तीखी बहस, वीडियो वायरल